Veg Chilli Recipe: चाइनीज स्टाइल में अब घर पर बनाएं सब्जियों से झटपट वेज चिली
Veg Chilli Recipe: घर में रखी सब्जियों को खाते-खाते अगर हो गए है बोर, तो आज हम आपको उन्हीं सब्जियों से वेज चिली बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं. ये स्वाद के साथ कम पैसों में घर पर आसानी से बन जाती हैं.
By Priya Gupta | May 24, 2025 12:24 PM
Veg Chilli Recipe: जब भी कुछ चटपटा और अलग खाने का मन करे, तो बाहर का खाना मंगवाने की बजाय घर पर बनाना ज्यादा अच्छा होता है. ऐसे ही वेज चिली ऐसी डिश है जो बहुत ही जल्दी बन जाती है और खाने में भी बहुत टेस्टी लगती है. साथ ही इसे बनाना बिल्कुल आसान है, क्योंकि इसके लिए घर में रखी सब्जियां, थोड़ी सी चटपटी सॉस और थोड़ा सा समय चाहिए. घर में बनी वेज चिली ज्यादा टेस्टी और हेल्दी होती है. ऐसे में आज हम आपको घर में रखी कुछ सब्जियों से वेज चिली बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं.
वेज चिली बनाने की सामग्री
शिमला मिर्च, गाजर और प्याज – 1 (पतले स्लाइस में कटे हुए)