Vidur Niti: 5 आदतें जो बनाती हैं लोगों को महामूर्ख, बना लें दूरी
Vidur Niti: विदुर नीति विभिन्न पहलुओं जैसे जीवन की सच्चाई, नैतिकता, कर्तव्य, राजनीति और समाज की उन्नति के लिए लोगों का मार्गदर्शन करती है. विदुर की नीतियां लोगों के लिए प्रेरणादायी है.
By Shashank Baranwal | January 21, 2025 7:51 PM
Vidur Niti: महाभारत के प्रमुख पात्रों में से एक महात्मा विदुर थे. उनकी पहचान योद्धा के रूप में नहीं बल्कि नीतिज्ञ के रूप में ज्यादा होती है. जब भी धृतराष्ट्र और भीष्म को किसी बात को लेकर सलाह लेनी रहती है, तो महात्मा विदुर से ही लेते थे. विदुर के उपदेशों का संग्रह विदुर नीति के नाम से प्रसिद्ध है. विदुर नीति विभिन्न पहलुओं जैसे जीवन की सच्चाई, नैतिकता, कर्तव्य, राजनीति और समाज की उन्नति के लिए लोगों का मार्गदर्शन करती है. विदुर की नीतियां लोगों के लिए प्रेरणादायी है. हालांकि, उन्होंने इंसान के कुछ अवगुणों के बारे में भी बताई है. विदुर नीति में बताया गया है कि इंसान की कुछ आदतों से मूर्ख लोगों को पहचाना जा सकता है.
विदुर नीति में बताया गया है कि बिना सोचे समझे काम करने वाला, हर काम में गलतियां करने वाला और जल्दबाजी में फैसला लेने वाला इंसान मूर्ख होता है. इंसान का यह स्वभाव व्यक्ति को आगे बढ़ने से रोकता है.
विदुर नीति के मुताबिक, कुछ लोग सपने तो बहुत बड़े-बड़े देखते हैं, लेकिन जब मेहनत करने की बात आती है, तो पीछे रह जाते हैं. ऐसे में इस तरह के लोग मूर्खों की श्रेणी में आते हैं. ये लोग बिना मेहनत किए धन कमाने की चेष्टा रखते हैं.
विदुर नीति के अनुसार, अगर इंसान अपने कर्तव्यों को छोड़कर दूसरों के कर्तव्यों का पालन ज्यादा कर रहा है, वह मूर्ख ही होता है. ऐसे लोग अपने लिए कोई काम नहीं कर पाते हैं. हमेशा दूसरों के ही कामों में फंसे रहते हैं.
महात्मा विदुर कहते हैं कि मूर्ख व्यक्ति चिड़चिड़े स्वभाव का होता है. उसकी सहनशीलता बहुत ही कम होती है. ऐसा इंसान अपने आगे किसी को नहीं समझता है. ऐसे में इस तरह के अवगुणों वाले इंसान से दूरी बनाकर रखनी चाहिए.
महात्मा विदुर कहते हैं कि मूर्ख लोग हमेशा दूसरों पर शक करते हैं. जहां दिमाग का इस्तेमाल करना चाहिए, वहां न करके फालतू जगह इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में ये लोग ज्यादा दिन तक किसी के संपर्क में नहीं रहते हैं. ऐसे लोगों से इंसान खुद ब खुद दूरी बना लेता है.