Vidur Niti: अगर कोई आपसे बार-बार बदतमीजी करता है,तो जानें क्या कहती है विदुर नीति

Vidur Niti: विदुर नीति के अनुसार जानें बदतमीज लोगों को संभालने का तरीका.

By Shinki Singh | June 9, 2025 2:25 PM
an image

Vidur Niti: आज के बदलते लाइफस्टाइल के दौरान हर रोज हमें ऐसे लोगों का सामना करना पड़ता है जाे हर बात में बदतमीजी करते हैं. चाहे ऑफिस हो, रिश्तों में झगड़ा हो कई बार दूसरों की बुरी बातों से हमारा मन टूट सा जाता है.ऐसे में सवाल उठता है क्या हमें बदला लेना चाहिए या संयम बरतना चाहिए. प्राचीन महाभारत के विदुर नीति में इस स्थिति से निपटने के लिए कई बातें बताई गई हैं. आइए जानते हैं कि विदुर नीति क्या कहती है जब कोई आपसे बार-बार बदतमीजी करता है ताे उससे कैसे बचा जा सकता है.

बदतमीजी करने वाले से कैसे निपटें

  • धैर्य और संयम रखें: गुस्से में आकर जवाब देने से स्थिति और खराब हो जाती है. विदुर नीति में कहा गया है कि ऐसे लोगों के साथ वाद-विवाद में पड़ने या उन्हें सुधारने की कोशिश करने में अपनी ऊर्जा बर्बाद न करें. विदुर नीति अप्रत्यक्ष रूप से यह सिखाती है कि जैसे एक पत्थर को गाली देने या उस पर अनुचित बात करने पर भी वह शांत रहता है उसी तरह यदि कोई आपके साथ बदतमीजी करता है तो शांत रहना और आत्म-नियंत्रण बनाए रखना सीखने का प्रयास करें. उनकी नकारात्मकता को अपने ऊपर हावी न होने दें.
  • जरूरत पड़ने पर दूरी बनाएं: अगर कोई लगातार बदतमीजी करता है तो उससे दूरी बनाना बेहतर है. ऐसे व्यक्ति से किसी भी तरह का संबंध रखने से आपको केवल मानसिक कष्ट होगा. जब आपको लगे कि सामने वाला अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और उसकी नीयत ठीक नहीं है तो बेहतर है कि आप उससे भावनात्मक और शारीरिक दूरी बना लें.
  • प्रतिशोध से बचें : विदुर नीति कभी भी प्रतिशोध या बदले की भावना का समर्थन नहीं करती है. बदतमीजी का जवाब बदतमीजी से देना आपको भी उसी स्तर पर ले आता है जिससे आपकी अपनी गरिमा कम होती है. ऐसे में शांत और धैर्यवान रहना ही सबसे अच्छी प्रतिक्रिया होती है.
  • समय के साथ जवाब दें: कभी-कभी चुप रहना और समय के साथ सही पल का इंतजार करना ही बेहतर होता है.

Also Read : Vidur Niti: अगर जीवन में चाहिये पैसा और सफलता, तो इन बातों को किसी से न कहें

Also Read : Vidur Niti: विदुर नीति के अनुसार, ये 5 गुण अपनाकर आप पा सकते हैं मां लक्ष्मी की कृपा

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version