Vidur Niti: महात्मा विदुर विलक्षण बुद्धि के धनी थे. विदुर महाभारत के ऐसे पात्र थे, जिनको योद्धा के तौर पर नहीं बल्कि नीतिशास्त्री के रूप में याद किया जाता है. वे धृतराष्ट्र और पांडु के भाई थे. लेकिन उनका जन्म एक दासी के गर्भ से हुआ था. हालांकि, अपनी नैतिक सूझबूझ की वजह से उन्होंने हस्तिनापुर के महामंत्री का पद हासिल किया था. उन्होंने एक स्वस्थ समाज का निर्माण करने के लिए कई उपदेश बताए हैं, जिनको एक ग्रंथ में समाहित किया गया है, जिसे विदुर नीति के नाम से जानते हैं. ये नीतियां वर्तमान समय में उतनी ही प्रासंगिक हैं, जितनी महाभारत काल में थी. ये नीतियां धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक और निजी जीवन से जुड़ी विभिन्न पहलुओं पर आधारित हैं. विदुर की नीतियां जीवन में सफल होने में बहुत कारगर साबित होती हैं. महात्मा विदुर कहते हैं कि व्यक्ति को भूलकर भी कुछ बातें किसी को न बताएं. अगर आप इन बातों को किसी के साथ साझा करते हैं, तो आपको कई तरह की समस्याओं को झेलनी पड़ सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें