Vidur Niti: खतरे से खाली नहीं इन लोगों को उधार पैसे देना, फिर वापस नहीं मिलेगी मेहनत की कमाई
Vidur Niti: विदुर नीति के अनुसार, दूसरों को पैसा देते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. अगर इन लोगों को पैसे उधार दे दिए, तो भूल जाइए कि आपका पैसा कभी वापस मिलेगा.
By Shashank Baranwal | February 28, 2025 7:21 PM
Vidur Niti: महात्मा विदुर महाभारत महाकाव्य के एक प्रमुख पात्र हैं. वे प्रसिद्ध विचारक, नीतिशास्त्री और सलाहकार थे. इन्हें उच्च नैतिकता, ज्ञान और न्यायप्रियता के लिए जाना जाता है. उनकी नीतियों के संग्रह को विदुर नीति के नाम से जाना जाता है. वे हमेशा सत्य, धर्म और न्याय का पालन करने के साथ अपने कर्मों पर विश्वास करने का उपदेश देते हैं. इसके अलावा, महात्मा विदुर कहते हैं कि किसी भी परिस्थिति में हमें अपने उच्च आदर्शों से समझौता नहीं करना चाहिए. उनकी नीतियों को अपने जीवन में अनुसरण करने वाला इंसान हर चुनौतियों से निपटने में सक्षम हो जाता है. ये नीतियां व्यक्ति को निराशा में आशा की किरण दिखाती है. विदुर नीति के अनुसार, दूसरों को पैसा देते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. अगर इन लोगों को पैसे उधार दे दिए, तो भूल जाइए कि आपका पैसा कभी वापस मिलेगा.
महात्मा विदुर कहते हैं कि नशा करने वाले व्यक्ति को भूलकर भी पैसा नहीं देना चाहिए, क्योंकि ऐसे व्यक्ति रुपए का सिर्फ दुरुपयोग ही करते हैं. जब रुपया लौटाने की बात होती है तो ये लोग पैसों के वापस करने में ईमानदारी भी नहीं दिखाते हैं.
हमेशा कर्जदार रहते हैं ये लोग
विदुर नीति के अनुसार, दिखावा करने वाले व्यक्ति को भूलकर भी पैसा नहीं देना चाहिए. ऐसे व्यक्ति दिखावे के चक्कर में फिजूल खर्च करते हैं, जिसकी वजह से ये लोग हमेशा कर्जदार बने रहते हैं.
ऐशो आराम के लिए करते हैं पैसों का इस्तेमाल
विदुर कहते हैं कि आलसी और कामचोरी करने वाले व्यक्ति को भूलकर भी पैसा उधार नहीं देना चाहिए, क्योंकि ये लोग पैसों का सिर्फ अपने ऐशो आराम के लिए ही इस्तेमाल करते हैं. जब पैसा वापिस करने की बात करते हैं तो ये लोग बहुत आनाकानी करते हैं.
पैसे वापस करने में करेंगे टालमटोल
विदुर नीति मुताबिक, चरित्रहीन और अनैतिक कार्यों में लिप्त रहने वाले इंसान को पैसे उधार नहीं देना चाहिए. ये लोग आपके दिए हुए पैसों का दुरुपयोग ही करते हैं. जब पैसा लौटाने की बात होगी, तो टालमटोल करेंगे.