Vidur Niti: विदुर नीति के अनुसार इन 5 तरह के लोगों से रहें दूर,मिलेगी सफलता
Vidur Niti: विदुर नीति सिखाती है कि हमें उन लोगों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए जो हमारी सफलता से खुश नहीं होते हैं.
By Shinki Singh | June 13, 2025 6:11 PM
Vidur Niti: हर सफल व्यक्ति के पीछे कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो उसकी सफलता से जलते हैं. ये लोग ना सिर्फ आपके आत्मविश्वास को कमजोर करते हैं बल्कि आपके जीवन में नकारात्मकता भी भरते हैं. विदुर ने स्पष्ट रूप से बताया है कि कुछ लोग आपकी प्रगति और शांति के लिए सबसे बड़ा खतरा होते हैं और उनसे दूर रहना ही बुद्धिमानी है. इनमें ईर्ष्यालु या जलने वाले लोग प्रमुख हैं.ऐसे लोगों की संगति से न केवल आपकी मानसिक शांति भंग होती है बल्कि वे आपकी प्रगति में भी बाधा डाल सकते हैं.
निगेटिव ऊर्जा का संचार: ईर्ष्यालु व्यक्ति अपने आस-पास हमेशा निगेटिविटी फैलाते हैं उनकी बातें, विचार और व्यवहार हमेशा किसी न किसी को नीचा दिखाने या आलोचना करने पर केंद्रित होता है. ऐसे लोगों के साथ रहने से आप भी धीरे-धीरे उसी नकारात्मकता का शिकार हो सकते हैं.
मानसिक शांति का भंग होना: जब कोई व्यक्ति आपकी सफलता या खुशी से जलता है तो वह आपको परेशान करने या आपकी खुशी छीनने के तरीके ढूंढता है. उनकी चुगली, व्यंग्य और षड्यंत्र आपकी मानसिक शांति को भंग कर सकते हैं जिससे आप तनाव और चिंता में घिर सकते हैं.
विकास में बाधा: ईर्ष्यालु लोग अक्सर दूसरों की प्रगति को रोकने की कोशिश करते हैं. वे आपकी आलोचना करके आपके आत्मविश्वास को कम करके या आपके खिलाफ गलत सूचना फैलाकर आपको आगे बढ़ने से रोक सकते हैं. वे आपके अच्छे कामों में भी मीन-मेख निकालने की कोशिश करेंगे.
सही सलाह न मिलना: ऐसे लोग कभी आपको सच्ची और अच्छी सलाह नहीं देंगे. वे हमेशा वही कहेंगे या करेंगे जिससे आपको नुकसान हो या आप उनसे पीछे रह जाएं. आप उन पर भरोसा नहीं कर सकते है.