Viral News: 34 साल की उम्र में दादी बन गई महिला, इंटरनेट पर नहीं हो रहा यकीन

एक घटना सिंगापुर से सामने आई है. शिरली नाम की महिला की उम्र महज 34 साल है. उन्होंने खुद सार्वजनिक तौर पर अपने दादी बनने की खुशखबरी लोगों को दी है.

By Rinki Singh | May 15, 2024 6:26 PM
an image

Viral News: दुनिया में कभी भी कुछ भी हो सकता है और यहीं कारण है कि हमें तरह-तरह की घटनाएं सुनने को मिलती रहती है कुछ ऐसे ही घटना सिंगापुर से सामने आई है. सिंगापुर की रहने वाली शिरली नाम की एक महिला जो पेशे से सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है. जिनकी उम्र महज 34 साल है उन्होंने खुद सार्वजनिक तौर पर अपने दादी बनने की खुशखबरी लोगों को दी है. इस खबर को सुनते हैं लोग सन्नाटे में आ गए हुए इसके लिए शिरली को बधाई दे या सांत्वना लोग खुद समझ नहीं पा रहे हैं. लेकिन, सोशल मीडिया पर लोग जमकर इस खबर को पढ़ रहे हैं और और तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

महज 17 साल की उम्र में बन गई थी मां

शिरली पांच बच्चों की मां है, इन्होंने तीन शादियां की है,उनकी तीन बेटियां और दो बेटे हैं, ये 17 साल की उम्र में ही मां बन गई थी और अब इनका बड़ा बेटा 17 साल की उम्र में पिता बन गया है. इस बात की खुशी सोशल मीडिया पर जाहिर करते हुए शिरली ने बताया कि, उन्होंने परिवार के साथ बेटे के पिता बनने का जश्न मनाया.

छोटी उम्र में परिवार शुरू करने की सलाह

जब लोगों को यह पता चला कि मैं 17 साल की उम्र में शिरली का बेटा पिता बनने वाला तो लोगों ने सोशल मीडिया पर कमेंट्स और पोस्ट करते हुए उन्हें  नाकामयाब मां बताया उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने कहा कि इतनी कम उम्र में बच्चों को परिवार शुरू करने की सलाह दे रही हो वहीं कुछ लोगों ने उन्हें सहानुभूति भी जताई और कहा कि अपने बच्चों को सही गाइडेंस दें.

Also Read: Foreign-Tourists-can-also-enjoy-Hanle-Village-of-Ladakh

Also Read: Amritpal Singh: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह भी लड़ेगा लोकसभा चुनाव, वारिस पंजाब दे चीफ का नामांकन स्वीकार

बेटे कि कर रही है मदद

शिरली ने बताया की जो हो गया उसका कुछ नहीं कर सकते बेटे को डांटने के बजाय उसे सलाह देना सपोर्ट करना उन्हें ज्यादा सही लगा, शिरली के बेटे ने गर्लफ्रेंड को प्रेग्नेंट कर दिया था बेटे ने बच्चे की जिम्मेदारी लेने से मना कर दिया था, लेकिन वह दोबारा यही गलती करता, इसी वजह से उसने खुद बच्चे की जिम्मेदारी अपने ऊपर लेने का फैसला लिया उन्होंने कहा कि कम उम्र में माता-पिता बनने वाले लोगों को चुनौतियों का सामना करना पड़ता है जो आसान नहीं है लेकिन अपने बेटे को सीख रही है की जिम्मेदारी कैसे ली जानी चाहिए

Also Read: Bengal Weather Forecast : कोलकाता में बढ़ेगा गर्मी का पारा लेकिन दक्षिण बंगाल में बारिश की संभावना

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version