महिला पुलिस से डंडा छीनने लगी बच्ची और गुस्साकर किया ये काम, देखें Viral Video

सोशल मीडिया पर महिला पुलिस अधिकारी और एक बच्ची का वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्ची कैसे पुलिस अधिकारी से डंडा मांगने की जिद करती है और जब उसे डंडा नहीं दिया जाता है तो किस तरीके रियेक्ट करती है.

By Contributor | September 7, 2022 5:20 PM
an image

VIDEO VIRAL: इंटरनेट के जमाने में हर वक्त कुछ न कुछ ऐसा होता है कि वो वायरल हो जाता है. सोशल मीडिया के दौर में लोग अपनी जगह पर बैठे-बैठे कहीं की भी वीडियो को देखकर इन्सपायर हो सकते हैं. इंस्टाग्राम पर एक ऐसी ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहें है. सोशल मीडियों में इस वक्त एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें एक छोटी बच्ची एक महिला पुलिसकर्मी से बातचीत करते और मस्ती करते नजर आ रही है. जिसे सभी बेहद पसंद कर रहे हैं.

महिला पुलिसकर्मी की नहीं रूकी हंसी

वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसमें एक एक प्यारी बच्ची को महिला पुलिस अधिकारी से उसकी छड़ी के लिए पूछते हुए देखा जा सकता है. प्यारी बच्ची ने महिला पुलिस के सामने डंडे के लिए नखरे भी करती नजर आती है. महिला पुलिस के साथ यूं मस्ती करती बच्ची का वीडियो काफी प्यारा है. इस दौरान महिला पुलिसकर्मी के चेहरे पर मुस्कान नजर आ रही है और वो भी बच्चा के साथ खुश नजर आई.

डंडा नहीं मिलने पर बच्ची ने मचाया आफत

वीडियों में दिए गए कैप्शन के अनुसार ये वायरल वीडियो मुंबई की बताई जा रही है. जिसे हंसी वाले इमोजी के साथ पोस्ट किया गया है, साथ ही कैप्शन में लिखा है कि लास्ट तक इंतजार करें. वीडियो की शुरूआत में महिला पुलिस और बच्ची साथ बातचीत करते नजर आतीं है, जिसके बाद बच्ची उनसे डंडा लेने की जिद करती है, लेकिन पुलिसकर्मी बच्ची को डंडा देने से मना करती है, क्योंकि उससे बच्ची को चोट लग सकती है. अंत में बच्ची को डंडा नहीं मिलने पर वो गुस्सा जाती है और सड़क किनारे बैठ कर जोर-जोर से चिल्ला कर जिद करने लगती है.

दिल को छू लेने वाली वीडियो

दिल छू लेने वाले वीडियो को देखकर इंटरनेट पर लोग हैरत में पड़ गए. एक यूजर ने लिखा, इस वीडियो से पहले मैं लो फील कर रहा था. लेकिन अब मैं मुस्कुरा रहा हूं पागल की तरह. दिल को छू लेने वाली वीडियो को अबतक लाखों लाइक और कमेंट में खूब सारा प्यार मिल रहा है. यहां देखें वीडियो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version