Cleaning Tips: वाशिंग मशीन सालों तक रखना है नया, बस अपनाएं ये आसान तरीका 

Cleaning Tips: वाशिंग मशीन की सफाई उतनी ही जरूरी है जितनी कपड़ों की सफाई. क्योंकि, इसमें गंदगी, बदबू, बैक्टीरिया और फफूंदी लग सकती हैं. ऐसे में आज हम आपको बहुत आसान तरीके से वाशिंग मशीन को घर पर साफ करने के बारे में बताने जा रहे हैं.

By Priya Gupta | June 16, 2025 1:52 PM
an image

Cleaning Tips: आज तक आपने वाशिंग मशीन का इस्तेमाल सिर्फ कपड़ों साफ करने के लिए किया होगा, लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि वाशिंग मशीन को साफ रखना कितना जरूरी है? जी हां, अक्सर हम इस काम को नजरअंदाज कर देते हैं. वाशिंग मशीन से कपड़े जितने साफ दिखते हैं, उतना ही मशीन गंदे होने से खराब भी हो सकते हैं. गंदे वाशिंग मशीन से कपड़ों में बैक्टीरिया, फफूंदी और बदबू आ सकती हैं. इसलिए आज हम आपको बताएंगे कुछ आसान और बेहद असरदार टिप्स, जिनकी मदद से आप वॉशिंग मशीन को साफ और ताजगी से भर कर सकते हैं. 

Cleaning Tips: चाय की छन्नी में जमी गंदगी मिनटों में होंगी साफ, अपनाएं ये आसान घरेलू टिप्स

वाशिंग मशीन को कैसे साफ करें?

सबसे पहले ड्रम की सफाई करें 

सबसे पहले वाशिंग मशीन को खाली करके, उसमें गरम पानी भरें अगर मशीन में ‘Tub Clean’ या ‘Drum Clean’ मोड है, तो वह इस्तेमाल करें. इसके बाद अब इसमें 2 कप सिरका (white vinegar) और आधा कप बेकिंग सोडा डालकर 10-15 मिनट के लिए चला दें. अब ड्रम को सूखे कपड़े से पोछे. सिरका और बेकिंग सोडा बैक्टीरिया, दुर्गंध, और फंगस को दूर भगाने में मदद करता है. 

इसके बाद डिटर्जेंट ट्रे की सफाई करें 

ड्रम साफ करने के बाद, अब डिटर्जेंट ट्रे को बाहर निकालें. फिर इसे ब्रश और गर्म पानी से अच्छी तरह साफ करें. 

रबड़ की गैस्केट (डोर सील) की सफाई करें

अब वाशिंग मशीन के दरवाजे की रबर सील को खोलकर, उसमें जमी गंदगी और पीली परत पर सिरका और नींबू का रस डालकर अच्छी से तरह साफ करें. 

फिल्टर को अच्छे से साफ करें

वाशिंग मशीन के नीचे से फिल्टर को निकालें और उसमें फंसी गंदगी को निकालकर पानी से अच्छे से साफ करके धो लें. 

वाशिंग मशीन को बाहर रोज साफ करें 

वाशिंग मशीन को महीने में कम से कम एक बार इस तरह साफ जरूर करें, जिससे उसमें आने वाली बदबू न आए और मशीन लंबे समय तक चलें.

यह भी पढ़ें- बर्तन धोते समय कर रहे हैं ये लापरवाही, तो हो जाएं सावधान! स्वास्थ्य के लिए बन सकती है जानलेवा

यह भी पढ़ें- Cleaning Tips: कपड़ों के जिद्दी से जिद्दी दाग होंगे झट से गायब, बस इस्तेमाल ये घरेलु नुस्खे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version