Wedding Budget Tips: शादी में बजट कैसे करें कंट्रोल? एक्सपर्ट से जानें 5 आसान और पक्के तरीके

Wedding Budget Tips: इस आर्टिकल में हम आपको एक्सपर्ट से 5 आसान और असरदार तरीके बताएंगे, जिनकी मदद से आप अपनी शादी का बजट सही तरीके से कंट्रोल कर पाएंगे और लाखों रुपए बचा सकेंगे.

By Shubhra Laxmi | June 18, 2025 2:45 PM
an image

Wedding Budget Tips: शादी हर किसी की जिंदगी का बहुत खास मौका होता है. लेकिन शादी का खर्चा सही तरीके से संभालना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. कई बार बिना प्लान के खर्चा बढ़ जाता है और दिक्कत होती है. इसलिए एक्सपर्ट की सलाह लेना बहुत जरूरी हो जाता है ताकि आप फालतू खर्चों से बच सकें और अपने बजट के अंदर शादी की सभी तैयारियां पूरी कर सकें. इस आर्टिकल में हम आपको एक्सपर्ट से 5 आसान और असरदार तरीके बताएंगे, जिनकी मदद से आप अपनी शादी का बजट सही तरीके से कंट्रोल कर पाएंगे और लाखों रुपए बचा सकेंगे.

Wedding Budget Tips: पहले से बजट बनाएं

शादी शुरू करने से पहले पूरा खर्चा लिखकर एक बजट बनाना चाहिए. इससे पता चलता है कि कितना पैसा खर्च होगा. एक्सपर्ट कहते हैं कि बजट बनाने से आप जरूरत से ज्यादा खर्च करने से बच सकते हैं.

Wedding Budget Tips: वेंडर से सही दाम पूछें और मोलभाव करें

फूल, खाना, सजावट जैसे कामों के लिए अलग-अलग लोगों से दाम पूछें. फिर उनकी कीमतों को ध्यान से देखें और मोलभाव करें. इससे आपको सस्ता और अच्छा काम मिल सकता है.

ये भी पढ़ें: Bollywood Fashion Trends: बॉलीवुड डीवाज से लें इंस्पिरेशन, इस वेडिंग सीजन ट्राई करें ये फैशन ट्रेंड्स

ये भी पढ़ें: Trending Mehndi Designs: ट्रेंड में छाए न्यू-एज मेहंदी डिजाइंस, इतने सिंपल कि तुरंत लगाएं

Wedding Budget Tips: छूट और ऑफर का फायदा उठाएं

शादी की खरीदारी त्योहारों या ऑफ सीजन में करें. इस समय दुकानदार ज्यादा छूट देते हैं. एक्सपर्ट मानते हैं कि सही समय पर खरीदारी करने से पैसे बचाए जा सकते हैं.

Wedding Budget Tips: मेहमानों की संख्या कम रखें

जितने ज्यादा मेहमान होंगे, खर्च भी बढ़ेगा. इसलिए सिर्फ करीबी रिश्तेदार और दोस्तों को बुलाएं. इससे खाना और जगह का खर्च कम होगा और बजट कंट्रोल रहेगा.

Wedding Budget Tips: डिजिटल कार्ड भेजें

शादी के कार्ड छपवाने और बांटने में ज्यादा पैसे लगते हैं. इसलिए डिजिटल इनवाइट भेजना सही होता है. इससे पैसे बचते हैं और मेहमानों तक जल्दी सूचना पहुंचती है.

ये भी पढ़ें: Actress Skincare Secrets: एक्ट्रेस अहसास चन्ना का खास होम मेड उबटन, जो बनाता है त्वचा को चमकदार और मुलायम

ये भी पढ़ें: Nitanshi Goel Beauty Secret: नीतांशी गोयल ने खोला ब्यूटी सीक्रेट, वायरल हो रही एक्ट्रेस की ये देसी रेमेडी

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version