Mealybugs: अगर आपके घर या बगीचे के पौधों पर सफेद रूई जैसे कीड़े नजर आने लगे हैं, तो सतर्क हो जाइए. ये कीड़े ‘मिलीबग’ कहलाते हैं और पौधों के लिए बेहद नुकसानदायक होते हैं. ये पौधों का रस चूसकर उन्हें कमजोर बना देते हैं और धीरे-धीरे पूरा पौधा मुरझाने लगता है. इसलिए जैसे ही सफेद मिलीबग दिखे, तुरंत उसका उपचार करना जरूरी होता है.
Mealybugs से पौधों को होने वाला नुकसान
- पत्तियां मुरझाने लगती हैं: पौधों की पत्तियां पीली पड़ जाती हैं और सूखने लगती हैं.
- पौधों का रस चूसते हैं: मिलीबग पौधों की पत्तियों और तनों से रस चूसते हैं, जिससे पौधा कमजोर हो जाता है.
- फंगल इंफेक्शन का खतरा: मिलीबग एक चिपचिपा पदार्थ छोड़ते हैं जो फंगस को आकर्षित करता है, जिससे पौधे और भी जल्दी खराब हो सकते हैं.
- नई कलियों का विकास रुकता है: ये कीड़े पौधे की ग्रोथ को रोक देते हैं, जिससे फूल और फल नहीं लग पाते.
Natural Remedies for Mealybugs | Home Remedy for Mealybugs | मिलीबग से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय
- नीम का तेल
एक लीटर पानी में 5 से 10 मिली नीम का तेल और कुछ बूंदें लिक्विड सोप की मिलाकर स्प्रे करें. यह मिलीबग को खत्म करने का सबसे असरदार उपाय है. - एल्कोहल का इस्तेमाल
कॉटन बॉल में एल्कोहल (Isopropyl Alcohol) लेकर मिलीबग पर सीधे लगाएं. यह कीड़े तुरंत खत्म हो जाते हैं. - लहसुन और मिर्च का स्प्रे
10 लहसुन की कलियां और 2 हरी मिर्च को पीसकर उसमें एक लीटर पानी मिलाएं और 24 घंटे रख दें. फिर छानकर पौधों पर छिड़कें. - साबुन का पानी
हल्का लिक्विड डिटर्जेंट पानी में मिलाकर स्प्रे करें. ये कीड़ों की सांसें बंद कर देता है और उन्हें मार देता है. - पानी से धोना
कभी-कभी इन कीड़ों को तेज पानी की धार से धोने से भी छुटकारा मिल सकता है, खासकर अगर संख्या कम हो. - नींबू का रस और बेकिंग सोडा
1 चम्मच बेकिंग सोडा में 1 चम्मच नींबू का रस और 1 लीटर पानी मिलाकर स्प्रे करें. ये मिश्रण कीड़ों को दूर करता है और फंगल इंफेक्शन से भी बचाता है.
मिलीबग छोटे जरूर होते हैं लेकिन इनके कारण आपके पौधे पूरी तरह खराब हो सकते हैं. समय रहते इन्हें पहचानना और सही उपाय करना बेहद जरूरी है. ऊपर दिए गए घरेलू नुस्खे न सिर्फ असरदार हैं, बल्कि पूरी तरह से प्राकृतिक और पर्यावरण के अनुकूल भी हैं.
Also Read:Money Plant Upay: मनी प्लांट लगाते समय ना करें ये गलती, आ सकता है आर्थिक संकट
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई