Wood Apple Juice Recipe & Benefits: गर्मियों में शरीर को ठंडक और ताजगी देने के लिए बेल का जूस किसी वरदान से कम नहीं है. यह न केवल स्वादिष्ट होता है बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है. आयुर्वेद में बेल को पाचन तंत्र के लिए अमृत माना गया है. बेल का जूस (Bael ka Juice) पेट को ठंडा रखता है और लू से बचाने में मदद करता है. आइए जानते हैं इसे बनाने की आसान रेसिपी और इसके जबरदस्त फायदे.
Wood Apple Juice Recipe: बेल का जूस बनाने की आसान रेसिपी
सामग्री
- 1 बड़ा बेल फल
- 2-3 चम्मच शक्कर या शहद
- 1/2 छोटा चम्मच काला नमक
- 1 गिलास ठंडा पानी
- बर्फ के टुकड़े (वैकल्पिक)
Wood Apple Juice बनाने की विधि
- सबसे पहले बेल फल को तोड़कर उसका गूदा निकाल लें.
- गूदे को एक कटोरी में डालकर उसमें थोड़ा पानी मिलाकर अच्छे से मैश कर लें.
- अब इस मिश्रण को छान लें और केवल जूस को अलग कर लें.
- इसमें शक्कर या शहद, काला नमक और ठंडा पानी मिलाएं.
- अच्छे से मिला कर इसमें बर्फ के टुकड़े डालें और ठंडा-ठंडा सर्व करें.
Wood Apple Juice Benefits in Summer: गर्मियों में बेल का जूस पीने के जबरदस्त फायदे
1. लू से बचाए रखता है
गर्मियों में बेल का जूस शरीर को ठंडक देता है और लू लगने से बचाता है. इसे नियमित पीने से शरीर हाइड्रेट रहता है.
2. पाचन तंत्र को मजबूत करता है
बेल के जूस में फाइबर भरपूर मात्रा में होता है, जो पाचन क्रिया को दुरुस्त रखता है. यह पेट दर्द, गैस और कब्ज जैसी समस्याओं से राहत दिलाता है.
3. इम्यूनिटी बूस्ट करने में मदद करता है
बेल में एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन C होते हैं, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत करते हैं और संक्रमण से बचाते हैं.
4. ब्लड शुगर को नियंत्रित रखने में मदद करता है
डायबिटीज के मरीजों के लिए बेल का जूस फायदेमंद होता है क्योंकि यह ब्लड शुगर लेवल को संतुलित रखता है.
5. दिल के लिए फायदेमंद
बेल का जूस कोलेस्ट्रॉल लेवल को नियंत्रित रखता है और हृदय संबंधी बीमारियों से बचाव करता है.
6. डिटॉक्स ड्रिंक के रूप में काम करता है
यह शरीर से टॉक्सिन्स को निकालने में मदद करता है, जिससे त्वचा ग्लोइंग और शरीर अंदर से स्वस्थ रहता है.
अगर आप गर्मी में हेल्दी और एनर्जेटिक रहना चाहते हैं, तो बेल का जूस (Wood Apple Juice) अपने डाइट में जरूर शामिल करें. यह न सिर्फ स्वादिष्ट होता है, बल्कि शरीर को ठंडक भी देता है और कई बीमारियों से बचाव करता है. तो आज ही इस रेसिपी को ट्राई करें और सेहतमंद गर्मी का मजा लें!
Also Read: Wood Apple Candy/Bael Candy: खट्टी-मीठी बेल कैंडी की रेसिपी जिसे पढ़कर ही आ जाएगा मुंह में पानी
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई