Work From Home Mental Health Tips: करियर की दौड़ में मेंटल हेल्थ को न करें नजरअंदाज, इस तरह रहें स्ट्रेस फ्री

Work From Home Mental Health Tips: अगर आप भी ऑफिस या घर के काम लगातार करते हुए थक गए है? और चाहते है अपने मन को शांत और स्थिर रखना, तो आज हम आपको इस आर्टिकल में मेंटल हेल्थ से जुड़ी कुछ टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं.

By Priya Gupta | July 6, 2025 3:27 PM
an image

Work From Home Mental Health Tips: आज की भागदौड़ भरी लाइफ में काम का प्रेशर बहुत ज्यादा होते जा रहा है. लोग बेहतर करियर, ज्यादा पैसा और सफलता पाने के लिए अपना ख्याल रखना भूलते जा रहे हैं. ऐसे में अपने मेंटल हेल्थ को लंबे समय तक नजरअंदाज करके काम करना हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है. अगर आप भी घर बैठे वर्क फ्रॉम होम या ऑफिस जाकर काम करते हैं और अपने मेंटल हेल्थ को बेहतर बनाए रखना चाहते हैं, तो आज आपको इस आर्टिकल में काम करते हुए मेंटल हेल्थ का खास ख्याल रखने के टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं.

समय का सही इस्तेमाल (Time Management)

काम करते वक्त समय का सही इस्तेमाल करना बहुत जरूरी होता है. आपको काम करने के दौरान अपने मन को शांत और एक जगह पर स्थिर रखना चाहिए. इससे आपका दिमाग सही तरीके से काम करने में फोकस करता है. 

Mental Health Tips: ओवरथिंकिंग बन गया दिमाग का काल, हो चुके हैं डिप्रेशन का शिकार, तो अपनाएं ये टिप्स

हेल्दी लाइफस्टाइल (Healthy Lifestyle)

अच्छी मेंटल हेल्थ के लिए हेल्दी लाइफस्टाइल बहुत आवश्यक है. इसके लिए आपको सबसे पहले हेल्दी और पौष्टिक सब्जी, फल खाना चाहिए. ये आपके शरीर और दिमाग दोनों को ऊर्जा देने में मदद करता है. 

नींद पूरी करना (Sleep For Better Health)

इसके लिए आपको रोजाना 7-8 घंटे की पूरी नींद लेना चाहिए, क्योंकि नींद पूरी न हो तो थकान और चिड़चिड़ापन बढ़ सकता है. इसके अलावा, आपको रोज एक्सरसाइज या योग करना चाहिए, जिससे आपक बॉडी भी फिट रहे. 

सोशल मीडिया से दूरी रखें (Maintain distance from social media)

दिन भर मोबाइल और लैपटॉप चलाने से दिमाग थक जाता है, जिससे टेंशन बढ़ता है. आप हर दिन कुछ समय के लिए स्क्रीन से दूर रहें. इसके अलावा, सोशल मीडिया से थोड़ी दूरी, ईमेल और मैसेज चेक करने का एक अलग टाइम बनाएं. बार-बार नोटिफिकेशन देखने की आदत से मन भटकता है, जिससे मानसिक तनाव बढ़ता है. 

ये भी पढ़ें: Lifestyle Tips: बालकनी में झूला- सजावट ही नहीं, क्रिएटिविटी और सुकून का जरिया

ये भी पढ़ें: Lifestyle Tips: सुबह सैर करने के गजब फायदे, जानकार हो जाएंगे हैरान 

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version