World Blood Donor Day 2025: विश्व रक्तदाता दिवस पर जानें इस दिन से जुड़ी जरूरी बातें

World Blood Donor Day 2025: हर वर्ष 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस (World Blood Donor Day) मनाया जाता है. ये दिन रक्तदान के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है. इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं इस दिन के बारे में विस्तार से.

By Sweta Vaidya | June 14, 2025 9:00 AM
an image

World Blood Donor Day 2025: रक्तदान को महादान माना जाता है. खून की कमी सेहत पर बुरा प्रभाव डालती है और आपातकालीन स्थिति में अगर सही समय पर खून न मिले तो ये मरीज के जीवन के लिए घातक हो सकता है. हर वर्ष 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस ( World Blood Donor Day) मनाया जाता है. इस दिन का मुख्य उद्देश्य है लोगों के बीच में रक्तदान के बारे में जागरूकता फैलना है. तो आइए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं विश्व रक्तदाता दिवस से जुड़ी कुछ बातों के बारे में. 

विश्व रक्तदाता दिवस का इतिहास (History of World Blood Donor Day)

विश्व रक्तदाता दिवस की पहल साल 2004 में में हुई. साल 2005 में 58 वर्ल्ड हेल्थ असेंबली (World Health Assembly) के द्वारा इसे वार्षिक वैश्विक आयोजन के रूप में घोषित किया गया और तब से ये दिन हर वर्ष 14 जून को मनाया जाता है. 14 जून को कार्ल लैंडस्टीनर जो एक जीवविज्ञानी और चिकित्सक थे का जन्मदिन भी है. उन्हें मॉडर्न ब्लड ट्रांसफ्यूजन का फाउंडर कहा जाता है. 

यह भी पढ़ें: Period Care Tips: पीरियड्स में रखें इन बातों का ध्यान, जानिए दर्द से राहत पाने के उपाय

यह भी पढ़ें: Health Tips: कटहल के बीजों के फायदे जानते हैं आप? छोटे बीज के गुण जानकर हैरान रह जाएंगे

विश्व रक्तदाता दिवस थीम 2025 (Theme of World Blood Donor Day 2025 )

हर वर्ष एक खास थीम के साथ विश्व रक्तदाता दिवस को मनाया जाता है और साल 2025 की थीम Give blood, give hope: together we save lives ( रक्त दें, आशा दें: साथ मिलकर हम जीवन बचाते हैं). इस बार की थीम रक्तदान के महत्व को उजागर करती है. 

विश्व रक्तदाता दिवस का महत्व 

रक्तदान का बहुत बड़ा महत्व है और 14 जून का दिन रक्तदाताओं के सम्मान में समर्पित है. विश्व रक्तदाता दिवस रक्तदान करने के प्रति जागरूकता फैलता है और लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित करता है. रक्तदान करने से किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जान को बचाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Tips To Remain Positive: खुशहाल जीवन की कुंजी, हर सुबह की शुरुआत सकारात्मक सोच के साथ 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version