World Hepatitis Day 2025:लिवर की ये बीमारी नहीं देती दूसरा मौका,समय रहते पहचानें

World Hepatitis Day 2025: आखिर क्यों कहा जाता है हेपेटाइटिस को साइलेंट किलर.जाने इस दिन के महत्व और बचाव के तरीकें. कैसे आप अपने लिवर को सुरक्षित रख सकते हैं.

By Shinki Singh | July 28, 2025 1:24 PM
an image

World Hepatitis Day 2025: हर साल 28 जुलाई यानि की आज वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे मनाया जाता है. वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे मनाने का मुख्य उद्देश्य है लोगों को लिवर से जुड़ी इस खतरनाक बीमारी के बारे में जागरूक करना. हेपेटाइटिस साइलेंट किलर की तरह काम करता है जो अक्सर बिना लक्षण शरीर के भीतर गंभीर नुकसान पहुंचा देता है. अगर समय रहते इसके संकेतों को पहचान लिया जाए तो इलाज और रोकथाम दोनों संभव हैं.तो चलिये जानते है यह साइलेंट किलर कैसे हमारे लिये जानलेवा बन सकता है.

वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे कब मनाया जाता है?

हर साल 28 जुलाई को वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे मनाया जाता है.

इस दिन को मनाने का मुख्य कारण क्या है?

इसका मुख्य उद्देश्य हेपेटाइटिस के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाना है. यह बीमारी लिवर को गंभीर नुकसान पहुंचा सकती है और कई लोगों को पता ही नहीं होता कि वे इससे संक्रमित हैं.

वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे 2025 की थीम क्या है?

इस वर्ष की थीम है ‘Hepatitis: Let’s Break It Down’ इसका उद्देश्य हेपेटाइटिस से जुड़े भ्रम और रुकावटों को तोड़ना है ताकि सभी को इलाज, टेस्ट और टीकाकरण तक आसान पहुंच मिल सके.

हेपेटाइटिस कितने प्रकार का होता है और यह कैसे फैलता है?

हेपेटाइटिस ए: दूषित भोजन या पानी से फैलता है.
हेपेटाइटिस बी : संक्रमित खून, शरीर के अन्य तरल पदार्थों (जैसे असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित सुइयों का उपयोग) से फैलता है.
हेपेटाइटिस सी: मुख्य रूप से संक्रमित खून के संपर्क में आने से फैलता है (जैसे संक्रमित सुइयों या रक्त चढ़ाने से).
हेपेटाइटिस डी: यह केवल उन्हीं लोगों को होता है जिन्हें पहले से हेपेटाइटिस बी है.
हेपेटाइटिस ई: दूषित पानी या भोजन से फैलता है.

हेपेटाइटिस के शुरुआती लक्षण क्या होते हैं?

शुरुआती लक्षण हल्के हो सकते हैं या बिलकुल भी दिखाई नहीं देते जिसकी वजह से इसे साइलेंट किलर कहते हैं.इसके सामान्य लक्षण इस प्रकार हाेते हैं.
* थकान
* जी मिचलाना और उल्टी
* पेट दर्द (खासकर ऊपरी दाहिने हिस्से में)
*भूख न लगना
* हल्का बुखार
* पेशाब का रंग गहरा होना
* आंखों और त्वचा का पीला पड़ना (पीलिया)
* जोड़ों में दर्द
* मिट्टी के रंग का मल

क्या हेपेटाइटिस का इलाज संभव है?

हां हेपेटाइटिस के कई प्रकारों का इलाज संभव है.हेपेटाइटिस ए और ई अक्सर अपने आप ठीक हो जाते हैं. हेपेटाइटिस बी और सी के लिए प्रभावी दवाएं उपलब्ध हैं जो बीमारी को नियंत्रित कर सकती हैं और कुछ मामलों में पूरी तरह ठीक कर सकती हैं.

हेपेटाइटिस से बचाव कैसे किया जा सकता है?

टीकाकरण: हेपेटाइटिस ए और बी के लिए टीके उपलब्ध हैं.
स्वच्छता: खाना खाने से पहले और बाद में हाथ धोएं. साफ पानी पिएं.
सुरक्षित यौन संबंध: कंडोम का इस्तेमाल करें.
सुइयों का साझा उपयोग न करें: ड्रग्स लेने, टैटू बनवाने या कान छिदवाने के लिए कभी भी इस्तेमाल की हुई सुइयों का उपयोग न करें.
रक्त और शारीरिक तरल पदार्थों से बचें: संक्रमित खून के संपर्क में आने से बचें.

ये भी पढ़े : World Nature Conservation Day: वो 7 आदतें जो धरती और आपकी हेल्थ दोनों बचाएंगी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version