World Malaria Day 2025 : 25 अप्रैल को मनाया जाता है वर्ल्ड मलेरिया डे, जानें महत्वपूर्ण बातें

World Malaria Day 2025 : विश्व मलेरिया दिवस हर साल 25 अप्रैल को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारी के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है.

By Ashi Goyal | April 25, 2025 5:00 AM
feature

World Malaria Day 2025 : विश्व मलेरिया दिवस हर साल 25 अप्रैल को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारी के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है. यह दिन हमें मलेरिया की रोकथाम, पहचान और समय पर उपचार की अहमियत का संदेश देता है. मलेरिया एक मच्छर जनित रोग है, जो अब भी कई देशों में गंभीर स्वास्थ्य समस्या बना हुआ है. इस दिन विश्वभर में सरकारें, संस्थाएं और नागरिक मिलकर इसके खात्मे के लिए संकल्प लेते हैं, यहां जानें इस दिन से जुड़े कुछ सवालों के जबाब :-

1. विश्व मलेरिया दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?

विश्व मलेरिया दिवस हर साल 25 अप्रैल को मनाया जाता है. इस दिन का उद्देश्य मलेरिया की रोकथाम और इलाज के प्रति जागरूकता बढ़ाना है. यह दिन WHO द्वारा शुरू किया गया था. इससे मलेरिया के खिलाफ वैश्विक प्रयासों को समर्थन मिलता है.

2. मलेरिया किसके कारण होता है और यह कैसे फैलता है?

मलेरिया प्लासमोडियम नामक परजीवी से होता है. यह संक्रमित मादा एनोफिलीज मच्छर के काटने से फैलता है. मच्छर खून चूसते समय परजीवी शरीर में छोड़ देता है. यह परजीवी लीवर और खून की कोशिकाओं को संक्रमित करता है.

3. विश्व मलेरिया दिवस 2025 की थीम क्या है?

हर साल WHO द्वारा एक नई थीम घोषित की जाती है. इस थीम का उद्देश्य वैश्विक प्रयासों को दिशा देना होता है. थीम से लोगों में जागरूकता और भागीदारी को बढ़ावा मिलता है..

4. मलेरिया से बचाव के कौन-कौन से उपाय हैं?

मच्छरदानी और मच्छर भगाने वाली क्रीम का उपयोग करें. पानी को घर या आसपास इकट्ठा न होने दें. पूरी बाजू के कपड़े पहनें और साफ-सफाई रखें. लक्षण दिखने पर तुरंत जांच और इलाज कराएं.

5. भारत में मलेरिया की रोकथाम के लिए कौन-कौन सी सरकारी योजनाएं चल रही हैं?

भारत सरकार ने NVBDCP (नेशनल वेक्टर बॉर्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम) शुरू किया है. इस कार्यक्रम का लक्ष्य मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियों को नियंत्रित करना है.गांव-शहरों में मच्छर नियंत्रण और इलाज की सुविधा दी जा रही है. सरकार द्वारा निशुल्क दवाएं और जांच की सुविधा उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें : South Indian Saree Collection: कॉलेज और स्कूल फेयरवेल में वीयर कर सकतीं है ये सुंदर साड़ीयां

यह भी पढ़ें : Bracelet For Women : न्यू ट्रेन्ड को कीजिए फॉलो, एक हाथ में स्टाइल करें ये एलिगेंट ब्रासलेट

यह भी पढ़ें :  Bajuband Design : यहां से चुनिए ये लेटेस्ट बाजूबंद डीजाइन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version