World Press Freedom Day 2025 : 3 मई को मनाया जाता है वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे, जनजानें जरूरी बातें

World Press Freedom Day 2025 : विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस हर वर्ष 3 मई को मनाया जाता है. यह दिन पत्रकारिता की स्वतंत्रता, अभिव्यक्ति के अधिकार और मीडिया की भूमिका को सम्मान देने के लिए समर्पित है.

By Ashi Goyal | May 3, 2025 5:00 AM
feature

World Press Freedom Day 2025 : विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस हर वर्ष 3 मई को मनाया जाता है. यह दिन पत्रकारिता की स्वतंत्रता, अभिव्यक्ति के अधिकार और मीडिया की भूमिका को सम्मान देने के लिए समर्पित है. इसका उद्देश्य स्वतंत्र प्रेस की अहमियत को उजागर करना और पत्रकारों की सुरक्षा की ओर ध्यान आकर्षित करना है. यह दिन दुनिया भर में सूचना की आज़ादी और लोकतंत्र को मजबूत करने का प्रतीक माना जाता है, यहां जानें इस दिन से जुड़े कुछ सवालों के जबाब :-

1. विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस कब मनाया जाता है?

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस हर साल 3 मई को मनाया जाता है. इसका उद्देश्य प्रेस की स्वतंत्रता का सम्मान और समर्थन करना है. यह दिन पत्रकारों को स्वतंत्र रूप से काम करने के अधिकार को उजागर करता है. साथ ही यह अभिव्यक्ति की आज़ादी के महत्व को रेखांकित करता है.

2. विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाने का उद्देश्य क्या है?

इस दिन का उद्देश्य प्रेस की आज़ादी की रक्षा करना है. यह दुनिया भर में स्वतंत्र और सुरक्षित पत्रकारिता के माहौल की मांग करता है. पत्रकारों पर होने वाले हमलों और दबावों की ओर ध्यान खींचा जाता है. यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को लोकतंत्र की नींव के रूप में प्रस्तुत करता है.

3. विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की शुरुआत कब और किस संगठन ने की थी?

इसकी शुरुआत वर्ष 1993 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने की थी. यूनेस्को ने इसकी सिफारिश 1991 में विंडहोक सम्मेलन के बाद की थी. विंडहोक घोषणापत्र में स्वतंत्र प्रेस के महत्व को रेखांकित किया गया. तब से यह दिन वैश्विक स्तर पर मनाया जाने लगा.

4. पत्रकारों को किन प्रमुख खतरों का सामना करना पड़ता है?

पत्रकारों को अक्सर धमकियों, हमलों और सेंसरशिप का सामना करना पड़ता है. कई बार उन्हें जान से मारने की धमकिया तक मिलती हैं. सरकारें या ताकतवर समूह उनकी आवाज दबाने की कोशिश करते हैं. इस दिन इन खतरों के प्रति समाज को जागरूक किया जाता है.

यह भी पढ़ें : Groom Pagdi Design : शेरवानी के साथ खूब जचेगी ये पगड़ी डिजाइन, कीजिए पसंद

यह भी पढ़ें : Bridal Chudha Design : यहां पर मिल जाएंगे आपको दुल्हन के लेटेस्ट चूड़ा डिजाइन

यह भी पढ़ें : Crop Top Lehenga Design : क्रॉप-टॉप लेहेंगा में दिखेंगी बेहद सुंदर, कर सकती है शादी- पार्टी में वीयर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version