कम में ही खुश रहने और खुद को ढालने की आदत
रेंजर जंगलों में रहते हैं, जहां न तो ऐशोआराम होता है, न ही ज्यादा सुविधा. लेकिन वे कम में भी खुश रहते हैं और परिस्थिति के अनुसार खुद को ढालना जानते हैं. हम अपनी आम जिंदगी में दिखावे के चक्कर में कई फालतू चीजों को अपना लेते हैं. हमें इसे बचना चाहिए और सादगी से जिंदगी जीना चाहिए. इससे मानसिक बोझ कम होता है.
Also Read: पार्टनर से बात करते वक्त कर रहे ये 3 गलतियां? जल्द सुधारें, वरना रिश्ता खतरे में पड़ सकता है
हर दिन एक मिशन के साथ जीना
रेंजर का हर दिन जंगल की सुरक्षा, जीवों को बचाने या किसी खतरे से निपटने में बीतता है. उनका जीवन एक उद्देश्य से भरा होता है. हम इंसानों की जिंदगी में कुछ न कुछ उद्देश्य होता है. लेकिन उसमें हमें तभी सफलता मिल सकती है जब हम हर दिन के लिए एक गोल तय करें. चाहे वह छोटा ही क्यों न हो. गोल तय होगा तो हमारी दिशा तय हो जाएगी जिससे हमारी जीवनशैली सुधरेगी और आत्मविश्वास बढ़ेगा.
शारीरिक फिटनेस जरूरी
हम सब जानते हैं कि जंगल में रहना खुद में एक एक्सरसाइज है. ट्रेकिंग, दौड़ना, पेड़ों के बीच चलना ये सब इनकी डेली रुटीन का हिस्सा है. इससे हम ये सीख सकते हैं कि बिना जिम जाए भी शरीर को एक्टिव रखा जा सकता है. डॉक्टरों ने भी कहा है कि बेहतर स्वास्थ्य के लिए रोजाना 30 मिनट जरूर वॉक करना चाहिए. साथ ही नेचर का एक्सप्लोर जरूरी है.
हर हाल में शांत रहना
रेंजर हर दिन जोखिम और अनिश्चितता से जूझते हैं. लेकिन फिर भी वे गुस्से या डर पर नियंत्रण रखते हैं. अक्सर आम इंसान हर छोटी कठिनाइयों में अपना नियंत्रण खो बैठते हैं. हमें हर परिस्थिति में शांत रहने सीखना होगा. ध्यान, ब्रीदिंग जैसे छोटे अभ्यास हमें शांत रहने में मदद कर सकती है.
प्रकृति से खुद रखते हैं जोड़कर
रेंजर प्रकृति के बीच रहते हैं और यही उन्हें मानसिक रूप से मजबूत बनाता है. रिसर्च भी कहती है कि ग्रीन स्पेस में रहना डिप्रेशन और स्ट्रेस को 40 फीसदी तक कम करता है. अक्सर हम देखते हैं भाग दौड़ भरी जिंदगी में हम खुद को नेचर से जोड़ना भूल जाता है. इसलिए हमें भी कोशिश करना चाहिए हम कुछ पल हरियाली में बिताएं. चाहे वह गार्डन हो या पार्क यह मायने नहीं रखता.
Also Read: Vastu Tips: सुबह उठते ही करें ये 1 आसान काम, दिनभर किस्मत देगा आपका साथ