बाल काटने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
बताएं आपको कि एक नाई ने ट्रिमर की मदद से सबसे 47 सेकेंड में बाल काटने का रिकॉर्ड बना लिया है. जिसके बाद गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भी इस वीडियो को शेयर किया गया जो इस समय सुर्ख़ियों में है. इस वीडियो का कैप्शन लिखा गया है- ‘क्या जल्दी से अपने बाल ट्रिम करवाना चाहते हैं. इस 47 सेकंड में ट्रिम करवाना कैसा रहेगा? आपको बता दें कि Konstantinos Koutoupis ने हेयर कटिंग का पूरा प्रोसेस मात्र 47.17 सेकंड में किया है. इसकी तैयारी उन्होंने पहले से कर रखी थी.
Also Read: पीरियड्स शुरू होने के बाद आखिर क्यों नहीं बढ़ती लड़कियों की हाइट, जानें वजह
लोगों की क्या है प्रतिक्रिया
इस वीडियो को देखने के बाद लोगों की आंखे खुली की खुली रह गई. आए दिन लोग सैलुन में लंबी लाइन लगातक हेयक कट के लिए घंटो लगाते है. तब जाकर उनके बाल सेट होते, वहीं ये जनाब 1 मिटन से भी कम समय में इतनी अच्छी हेयर कट कर सबको चौंका दिया है. वीडियो देखकर एक शख्स ने कमेंट किया कि ‘मुझे तो लगा था कि जब हेयरकटिंग खत्म होगी तो जिस शख्स ने बाल कटवाए हैं, वह देखने में अच्छा लगेगा, पर जो शख्स बाल कटवा रहा था, वह खुद भी खुश नजर नहीं आ रहा है’ इस तरह के कई कमेंट्स हैं जो वीडियो पर आ रहे हैं. वहीं, एक और शख्स ने कमेंट किया कि गिनीज के कई रिकॉर्ड समझ से परे होते हैं. आखिर गिनीज वाले इतने पक्के कैसे हो हैं कि दुनिया में कोई और इतनी तेजी से बाल नहीं काट पाता होगा.
https://twitter.com/bored_pj/status/1566438245092978688