World Voice Day 2025 : 16 अप्रैल को मनाया जाता है विश्व आवाज दिवस, जानें कुछ महत्वपूर्ण बातें

World Voice Day 2025 : इस दिन दुनिया भर में आवाज़ से जुड़ी समस्याओं, उनके समाधान और आवाज की सुरक्षा को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, यहां जानें इस दिन से जुड़े कुछ सवालों के जबाब.

By Ashi Goyal | April 16, 2025 5:00 AM
an image

World Voice Day 2025 : विश्व आवाज़ दिवस हर साल 16 अप्रैल को मनाया जाता है. यह दिन हमारी आवाज के महत्व और उसकी देखभाल के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है. आवाज़ न सिर्फ संवाद का माध्यम है, बल्कि यह हमारी पहचान और अभिव्यक्ति का भी जरिया है. इस दिन दुनिया भर में आवाज़ से जुड़ी समस्याओं, उनके समाधान और आवाज की सुरक्षा को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, यहां जानें इस दिन से जुड़े कुछ सवालों के जबाब :-

1. विश्व आवाज दिवस कब मनाया जाता है?

विश्व आवाज दिवस हर साल 16 अप्रैल को मनाया जाता है. इस दिन का उद्देश्य लोगों को आवाज़ के महत्व के प्रति जागरूक करना है. यह खासतौर पर उन लोगों के लिए जरूरी है जो अपनी पेशेवर ज़िंदगी में आवाज का उपयोग ज़्यादा करते हैं. इस दिन पर कई कार्यक्रम और वर्कशॉप आयोजित की जाती हैं.

2. विश्व आवाज दिवस मनाने का उद्देश्य क्या है?

इस दिन का मुख्य उद्देश्य लोगों को आवाज़ की देखभाल के लिए प्रेरित करना है. आवाज हमारे भाव, विचार और अभिव्यक्ति का माध्यम है. लोगों को यह समझाना जरूरी है कि गलत तरीके से बोलने या चिल्लाने से आवाज़ पर बुरा असर पड़ सकता है. यह दिन स्वास्थ्य पेशेवरों को भी आवाज से जुड़ी समस्याओं की पहचान में मदद करता है.

3. इस वर्ष (2025) विश्व आवाज दिवस की थीम क्या है?

2025 की थीम अभी तक आधिकारिक रूप से घोषित नहीं हुई है . हर साल एक नई थीम के माध्यम से विशेष पहलुओं पर ध्यान दिया जाता है. थीम आमतौर पर आवाज़ की सेहत, संचार की अहमियत या तकनीकी प्रभावों पर केंद्रित होती है. यह थीम दुनियाभर में जागरूकता अभियानों में उपयोग होती है.

4. स्वस्थ आवाज बनाए रखने के लिए कौन-कौन सी सावधानियां रखनी चाहिए?

ध्यान रखें कि बहुत तेज़ या लंबे समय तक ना बोलें. गले को हाइड्रेट रखने के लिए खूब पानी पीएं. धूम्रपान, शराब और ज़ोर से चिल्लाने से बचें क्योंकि ये आवाज़ को नुकसान पहुंचाते हैं.
जरूरत पड़ने पर स्पीच थैरेपिस्ट की सलाह लें.

5. विश्व आवाज़ दिवस की शुरुआत कब और किसने की थी?

विश्व आवाज़ दिवस की शुरुआत 2002 में ब्राज़ील के डॉक्टरों और वॉयस प्रोफेशनल्स ने की थी. बाद में यह एक अंतरराष्ट्रीय दिवस बन गया.
यह ENT विशेषज्ञों और स्पीच थैरेपिस्ट्स द्वारा समर्थित है. इसका उद्देश्य लोगों को आवाज़ की महत्ता और देखभाल के प्रति जागरूक करना था.

यह भी पढ़ें : Bhagavad Gita Updesh : श्री कृष्ण देते है मनुष्य को ये इंस्पिरेशनल उपदेश, जानिए

यह भी पढ़ें : Jaya Kishori Quotes : पढ़ते जाएं जया किशोरी के ये कोट्स परेशानीयों में मिलेंगी मदद

यह भी पढ़ें : Weight Loss Tips : 10 दिन में करें पांच किलो वजन कम, फॉलो करें ये 5 टिप्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version