‘पावरी’ के बाद अब ‘पुलाव’ सॉन्ग लेकर आए है यशराज मुखाटे, नया रैप VIDEO सोशल मीडिया पर मचा रहा तहलका, आप भी देखिए

Yashraj Mukhate new video Pulao : मशहूर यूट्यूबर यशराज मुखाटे (Yashraj Mukhate) का इन दिनों नया वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा हैं. 'पावरी हो रही है' के बाद यशराज नया रैप 'पुलाव' लेकर आए है. वीडियो में उन्होंने डायलॉग्स को म्यूजिक के साथ मिक्स करके नया ट्विस्ट दे दिया है, जो सुनने में काफी मजेदार लग रहा है. ये वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. लोग इसपर खूब रिएक्ट कर रहे है और साथ ही इसे जमकर शेयर भी कर रहे है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2021 2:34 PM
an image

Yashraj Mukhate new video Pulao : मशहूर यूट्यूबर यशराज मुखाटे (Yashraj Mukhate) का इन दिनों नया वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा हैं. ‘पावरी हो रही है’ के बाद यशराज नया रैप ‘पुलाव’ लेकर आए है. वीडियो में उन्होंने डायलॉग्स को म्यूजिक के साथ मिक्स करके नया ट्विस्ट दे दिया है, जो सुनने में काफी मजेदार लग रहा है. ये वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. लोग इसपर खूब रिएक्ट कर रहे है और साथ ही इसे जमकर शेयर भी कर रहे है.

यशराज मुखाटे के इस नये वीडियो में एक महिला काला चश्मा लगाए दिख रही हैं. वीडियो में कहती है, ‘एक्सक्युज मी..कमेंट करने वाले नो..याद रखना..मेरी जिंदगी है..कैसे भी जियूं..तुमसे मतलब”. उनके इस डायलॉग्स को यशराज ने अपने शानदार म्यूजिक से नया फ्लेवर दिया है और अपने अंदाज में फैंस के सामने लेकर आए है. ये वीडियो तेजी से इंटरनेट की दुनिया में वायरल हो रहा है.

वीडियो को शेयर करते हुए यशराज ने लिखा है, ‘यम्मी यम्मी कोलैबोरेशन. और यह बस पुलाव है.’ इस वीडियो पर फैंस खूब कमेंट कर रहे है और अबतक इसपर 1,127,947 लाइक्स आ चुके है. एक इंस्टा यूजर इसपर कमेंट करते हुए लिखता है, ‘यम्मी, यम्मी.’ एक मीडिया यूजर ने लिखा, ‘अब ‘इट्स पुलाव ब्रो’ ट्रेंड होने वाला है.’ एक अन्य मीडिया यूजर ने लिखा, ‘नया ट्रेंड आ गया है.’

Also Read: 18 साल की हुई बॉलीवुड के ‘सिंघम’ की बेटी न्यासा, खूबसूरती में काजोल से नहीं हैं कम

इससे पहले भी यशराज मुखाटे के कई रैप मैशअप वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए है. कुछ समय पहले ही ‘पावरी होरी है’ बोल पर मुखाटे द्वारा बनाए वीडियो को लोगों ने खूब पसन्द किया था. वीडियो वायरल होने के बाद इसपर कई लोगों ने इंस्टा रील वीडियो भी बनाया था. साथ ही फनी मीम्स से पूरा सोशल मीडिया भर गया था.

वहीं, बिग बॉस हाउस में शहनाज गिल के द्वारा बोले गए एक डायलॉग ‘साड्डा कुत्ता कुत्ता, त्वड्डा कुत्ता टॉमी को मिक्स करके यशराज मुखाटे ने रैप सॉन्ग बनाया था. इस वीडियो को भी लोगों ने बहुत पसन्द किया था. बता दें कि सबसे पहले यशराज द्वारा बनाया गया गोपी बेन औऱ कोकिला बेन का ‘रसोड़े में कौन था वीडियो ट्रेंड में आया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version