Yoga for Weight Loss: भुजंगासन (Cobra Pose)
यह योगासन पेट की चर्बी कम करने के लिए बहुत फायदेमंद है. इससे आपकी पीठ और पेट की मांसपेशियां मजबूत होती हैं. रोजाना 5 से 10 मिनट तक इसे करने से पेट की चर्बी जल्दी घटती है. इसे सुबह खाली पेट करना सबसे अच्छा होता है.
Yoga for Weight Loss: नौकासन (Boat Pose)
नौकासन में शरीर नाव के आकार का बनता है जिससे पेट की मांसपेशियों पर सीधा असर पड़ता है. यह न केवल चर्बी घटाता है बल्कि पाचन को भी सुधारता है. इसे धीरे-धीरे 30 सेकंड से 1 मिनट तक करें. शुरुआत में थोड़ी मेहनत लगेगी लेकिन धीरे-धीरे आसानी हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: Ayurvedic Remedies for Gas and Indigestion: गैस और अपच से हैं परेशान? ये 4 आयुर्वेदिक टिप्स देंगे तुरंत राहत
ये भी पढ़ें: Belly Fat Loss: सिर्फ 7 दिन में पेट की चर्बी गायब करने का नया देसी फॉर्मूला वायरल
Yoga for Weight Loss: कपालभाति प्राणायाम
कपालभाति पेट की चर्बी घटाने के लिए सबसे असरदार प्राणायाम माना जाता है. इससे शरीर की गंदगी बाहर निकलती है और मेटाबोलिज्म तेज होता है. रोज 5 से 10 मिनट तक करें. इससे वजन तेजी से घटता है और शरीर हल्का महसूस होता है.
Yoga for Weight Loss: धनुरासन (Bow Pose)
धनुरासन पेट को अंदर की तरफ खींचता है जिससे चर्बी पिघलती है. यह पेट और कमर के हिस्से को टोन करता है. इसे रोज 3 से 5 बार दोहराएं. इस आसन से शरीर में लचीलापन भी आता है.
Yoga for Weight Loss: प्लैंक पोज (Plank Pose)
प्लैंक आसान दिखता है लेकिन बहुत प्रभावी है. यह पेट के साथ-साथ पूरे शरीर को टोन करता है. इसे रोज 30 सेकंड से शुरू करके धीरे-धीरे समय बढ़ाएं. पेट की चर्बी घटाने के लिए यह बहुत अच्छा ऑप्शन है.
ये भी पढ़ें: Weight Loss Tips: हर दिन सिर्फ 20 मिनट की वॉक से घटाएं पेट की चर्बी, जानिए सही तरीका
ये भी पढ़ें: Weight Loss Tips: हर दिन सिर्फ 20 मिनट की वॉक से घटाएं पेट की चर्बी, जानिए सही तरीका
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.