11 हजार केवी बिजली करंट की चपेट में आने से वृद्धा की मौत

प्रतिनिधि, कर्रा. कर्रा के लोधमा पंचायत अंतर्गत तिग्गा गांव में 11 हजार केवी बिजली तार की चपेट में आने से गांव की वृद्ध महिला लेवनी टोपनो (62) की मौत हो

By CHANDAN KUMAR | April 4, 2025 6:58 PM
an image

प्रतिनिधि, कर्रा.

कर्रा के लोधमा पंचायत अंतर्गत तिग्गा गांव में 11 हजार केवी बिजली तार की चपेट में आने से गांव की वृद्ध महिला लेवनी टोपनो (62) की मौत हो गयी. साथ ही दो बकरियों की भी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह को वृद्ध महिला लेवनी टोपनो अपने खेत में लगे आम बागवानी को देखने जा रही थी. खेत के ऊपर से गुजरा 11 हजार केवी का तार जमीन पर गिरा हुआ था. वृद्धा तार के संपर्क में आ गयी और उसकी मौत हो गयी. कुछ देर बाद वहीं चरने आयी दो बकरियां भी तार की चपेट में आ गयीं. उनकी आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण वहां पहुंचे तो बकरी और लेवनी का शव पड़ा पाया. ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार शाम एक जेसीबी और ट्रैक्टर से बिजली पोल के बगल में मिट्टी की खुदाई करके ले जाया जा रहा था. इसी क्रम में पोल से लगा सपोर्टिंग तार जेसीबी में फंसकर टूट गया. जिससे पोल सहित बिजली तार जमीन में गिर गया. शुक्रवार को भी बिजली चालू रहने के कारण तार के संपर्क में आकर वृद्ध महिला और दो बकरियों की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने कहा कि विद्युत विभाग केवल राजस्व वसूली में ध्यान देता है. लंबे समय से जर्जर तार और पोल को ठीक करने पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है. सांसद प्रतिनिधि विक्रम नाग ने कहा कि घटना का जिम्मेदार विद्युत विभाग है. जर्जर पोल और बिजली तार खुद विभाग की खामी को बयां कर रहा है. लोधमा मुखिया मंजुल उरांव ने भी घटना को लेकर विभाग को दोषी बताया है. उन्होंने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने का मांग की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद विद्युत विभाग के अधिकारी और बीडीओ स्मिता नगेशिया मौके पर पहुंचे. मृतका के परिजनों को कर्रा अंचल की ओर से 10 हजार रुपये और विद्युत विभाग की ओर से 20 हजार रुपये सहायता राशि दी गयी. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version