21 व 22 जुलाई को डीजे कॉलेज में आंतरिक परीक्षा

मुंगेर आरडी एंड डीजे कॉलेज में नामांकित सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-4 की आंतरिक परीक्षा 21 एवं 22 जुलाई को ली जायेगी. इसके लिये कॉलेज ने सूचना जारी कर दी है.

By AMIT JHA | July 17, 2025 7:01 PM
an image

मुंगेर आरडी एंड डीजे कॉलेज में नामांकित सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-4 की आंतरिक परीक्षा 21 एवं 22 जुलाई को ली जायेगी. इसके लिये कॉलेज ने सूचना जारी कर दी है. कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डा. सूरज कोनार ने बताया कि स्नातक सेमेस्टर-4 की आंतरिक परीक्षा 21 और 22 जुलाई को ली जायेगी. जिसमें 21 जुलाई को एमजेसी के पेपर-5, 6 व 7 की परीक्षा दो पालियों में होगी. जिसमें पहली पाली की परीक्षा 10.30 से 1.30 बजे तक होगी. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 2 बजे से 5 बजे तक ली जायेगी. वहीं 22 जुलाई को एमआईसी के पेपर-4, एईसी के पेपर-4 तथा एमआईएल के पेपर-4 की परीक्षा दो पालियों में होगी. इसमें जहां एमआईसी के पेपर-4 के पहली पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 1.30 बजे से 2.30 बजे तक होगी. जबकि एईसी के पेपर-4 तथा एमआईएल के पेपर-4 की परीक्षा भी दो पालियों में होगी. जिसमें प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 10.30 से 11.30 बजे तक होगी. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा मध्याह्न 12 बजे से अपराह्न 1 बजे तक ली जायेगी. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि उक्त सत्र के विद्यार्थी अपना आईडी कार्ड लेकर आंतरिक परीक्षा में शामिल होंगे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version