24 घंटे के अंदर पीएम आवास का करें रजिस्ट्रेशन : बीडीओ

नारायणपुर. प्रखंड कार्यालय में सोमवार को बीडीओ मुरली यादव की अध्यक्षता में पीएम आवास योजना को लेकर समीक्षा बैठक हुई. बीडीओ ने कहा कि प्रखंड को पीएम आवास योजना में

By JIYARAM MURMU | June 23, 2025 7:15 PM
an image

नारायणपुर. प्रखंड कार्यालय में सोमवार को बीडीओ मुरली यादव की अध्यक्षता में पीएम आवास योजना को लेकर समीक्षा बैठक हुई. बीडीओ ने कहा कि प्रखंड को पीएम आवास योजना में 3879 का लक्ष्य मिला था, जिनमें 3723 लाभुकों को स्वीकृति दी गयी है. शेष 156 लाभुकों का 24 घंटे के भीतर स्वीकृत करना है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी है. स्वीकृत लाभुकों में से 2695 को अभी तक पहली किस्त की राशि भेजी गयी है. शेष को राशि भेजने की प्रक्रिया की जा रही है. आवास योजना में किसी भी प्रकार का ढुलमुल रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. समय पर आवास निर्माण हो इसे लेकर सरकार और विभाग काफी सख्त है. सरकार की मंशा है कि बरसात से पूर्व स्वीकृत लाभुकों का आवास निर्माण पूर्ण हो, ताकि उन्हें बरसात में सहूलियत हो. मौके पर प्रखंड समन्वयक शैलेश कुमार, पंचायत सचिव पूजा मांझी, भारत डेहरी, पानेश्वर मरांडी, सुचिता मरांडी, गीता लगोरी, अनिकेत सिंह आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version