आदिवासी समाज से प्रेरणा लेकर पर्यावरण सरंक्षण की जरूरत : संजीव कुमार

प्रतिनिधि, पिपरवार. पिपरवार कोयलांचल के आदिवासी समाज के तत्वावधान में श्रमिक क्लब बचरा में शुक्रवार को सरहुल पूर्व संध्या सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. पिपरवार जीएम संजीव कुमार

By JITENDRA RANA | March 28, 2025 7:41 PM
an image

प्रतिनिधि, पिपरवार.

पिपरवार कोयलांचल के आदिवासी समाज के तत्वावधान में श्रमिक क्लब बचरा में शुक्रवार को सरहुल पूर्व संध्या सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. पिपरवार जीएम संजीव कुमार बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का विधिवत शुभारंभ किया. उन्होंने कहा सरहुल प्रकृति पर्व है. झारखंड का आदिवासी समाज प्रकृति के काफी करीब है. इनकी संस्कृति व पर्व-त्योहार पर्यावरण सरंक्षण से जुड़ी होती है. उन्होंने वर्तमान भौतिक युग में पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए आदिवासी समाज से प्रेरणा लेकर पर्यावरण सरंक्षण की अपील की. बाद में आदिवासी समाज के महिला-पुरुषों ने नृत्य प्रस्तुत किये गये. रांची से आये नागपुरी ऑरकेस्ट्रा के कलाकारों ने अपने गीतों से महफिल जमा दी. अंत में समाज के लोगों ने सामूहिक रूप से स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया. समारोह का संचालन रवि रंजन कुजूर, आनंद मुंडा, उमेश उरांव, मनीष कुजूर व जय प्रकाश तिग्गा ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर जितेंद्र कुमार सिंह, सदाला सत्यनारायण, शिशिर गर्ग, हेमचंद महतो, प्रकाश तिर्की, अजेश मुंडा, धनंजय मुंडा, फागु भगत, ब्रह्मदेव उरांव, जितू तिर्की, कृष्णा उरांव, अनिल कुमार हेम्ब्रम, मनीष बोदरा, रामपति मुंडा सहित काफी संख्या में आदिवासी समाज के महिला, पुरुष व बच्चे उपस्थित थे.
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version