आयुक्त ने डीएम व एसपी संग की मतदान केंद्र की स्थिति पर चर्चा
लखीसराय. समाहरणालय स्थित डीएम कार्यालय कक्ष में विधान सभा चुनाव को लेकर मुंगेर आयुक्त ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक की. जिसमें आगामी विधानसभा को लेकर कोषांग की गठन, प्रजाइडिंग
By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 23, 2025 9:44 PM
लखीसराय.
समाहरणालय स्थित डीएम कार्यालय कक्ष में विधान सभा चुनाव को लेकर मुंगेर आयुक्त ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक की. जिसमें आगामी विधानसभा को लेकर कोषांग की गठन, प्रजाइडिंग अधिकारी एवं बीएलओ को ट्रेनिंग के साथ-साथ मतदान केंद्र की स्थिति के बारे में चर्चा की गयी. इसके साथ ही मतदाता सूची का विखंडित कार्य को लेकर भी डीएम से जानकारी ली गयी. मतदान केंद्र का निरीक्षण कर प्रतिदिन समीक्षा रिपोर्ट मंगाने को लेकर भी दिशा निर्देश जारी किया गया है. मतदान केंद्र पर कमियों को दूर करने के बारे में भी जानकारी ली गयी. बैठक में एसपी से मतदान केंद्र की सुरक्षा, वोटरों को दबाव बनाने वाले की सूची तैयार करने की बात कही गयी. वहीं वारंटियों एवं टॉप टेन को पकड़ने के साथ कुर्की जब्ती का भी निर्देश दिया गया. बैठक में डीएम मिथलेश मिश्र, एसपी अजय कुमार समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है