प्रतिनिधि, खूंटी. खूंटी पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र में छापेमारी कर अफीम और डोडा के मामले में एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार की है. इसके तहत मारंगहादा थाना क्षेत्र के कातुद में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर घर में छुपा कर रखे गये अफीम बरामद की है. वहीं अफीम छुपाकर रखने के आरोप में पुलिस ने घर से विक्टर नाग उर्फ डोंडा नाग को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से 950 ग्राम अफीम बरामद की है. एसडीपीओ वरूण रजक ने बताया कि विक्टर नाग के घर में अफीम को छुपाकर रखने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर टीम का गठन कर छापेमारी की गयी. जिसमें विक्टर नाग को घर के अंदर छोला में छुपाकर रखा गया अफीम के साथ पकड़ा गया. इस संबंध में मारंगहादा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया. छापेमारी में एसडीपीओ वरुण रजक, मारंगहादा थाना प्रभारी शंकर विश्वकर्मा, जेम्स नितिन टोप्पो, विमल तिग्गा और रिजर्व गार्ड शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें