अपहरण कांड का आरोपित गिरफ्तार, युवती सकुशल बरामद

पहाड़कट्टा पोठिया थाना की पुलिस ने शनिवार को अपहरण कांड के एक नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है. वहीं अपह्रता युवती को भी सकुशल बरामद कर लिया

By AWADHESH KUMAR | August 2, 2025 7:23 PM
an image

पहाड़कट्टा पोठिया थाना की पुलिस ने शनिवार को अपहरण कांड के एक नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है. वहीं अपह्रता युवती को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपित राहुल कुमार नौकट्टा गांव का रहने वाला है. आरोपित पर एक युवती को अपहरण करने का आरोप है. घटना को लेकर पीड़िता के परिजनों ने बीते 14 जून को थाना में कांड दर्ज कराया था. मिली जानकारी के अनुसार आरोपित राहुल कुमार दिल्ली एनसीआर में युवती को लेकर था. हाल ही में वह पोठिया के नौकट्टा गांव अपने घर पहुंचा था. जहां से पुनः शनिवार को दिल्ली जाने की फिराक में था. जिसके बाद पोठिया चौक के समीप दोनों को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हिरासत में ले लिया. युवती को महिला पुलिस पदाधिकारी की अभिरक्षा में मेडिकल जांच के बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया गया और आरोपित राहुल कुमार को जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तारी अभियान में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अंजय अमन,अनुसंधानकर्ता एसआई सुजीत कुमार, एसआई अखिलेश कुमार, एसआई नेहा कुमारी मौजूद थी.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version