ठाकुरगंज. ठाकुरगंज प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को थीम बिल्डिंग समन्वय को लेकर औपचारिक बैठक हुई. बैठक में बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा की गई. बैठक का उद्देश्य संभावित बाढ़ को देखते हुए प्रखंड स्तर पर व प्रखंड के अंतर्गत पड़ने वाले सभी बड़े व कनिष्ठ अधिकारियों के बीच तालमेल बैठाना था. किसी आपदा के वक्त पंचायत स्तर से लेकर विकास मित्र, टोला सेवक, आवास सहायक, आपदा रक्षक टीम सहित बाढ़ के दौरान अधिकारियों से सीधा संपर्क कर सके. ताकि अकस्मात आपदा की स्थिति में आपसी तालमेल से किसी भी स्थिति से निपटने में को लेकर समन्वय बनाने में कोई दिक्कत नहीं हो. प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली ने बताया कि फिलहाल बाढ़ से संबंधित कोई सूचना नहीं है. सिर्फ थीम बिल्डिंग के तहत अधिकारियों से समन्वय को लेकर यह बैठक की गई है. बताया कि बैठक में बाढ़ पूर्व तैयारी आदि पर चर्चा की गई. बैठक में बीडीओ, थानाध्यक्ष, राजस्व अधिकारी के साथ सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता, बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण, अवर प्रमंडल, ठाकुरगंज आदि मोजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें