बांस के सहारे टिका है 11 हजार वोल्ट की तार

रनिया. मरचा-रनिया-सिमडेगा-रांची मुख्य सड़क पर मरचा मोड़ के पास विद्युत विभाग की लापरवाही लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है. स्थानीय दिलीप चौधरी के मकान के सामने बांस के

By YOGENDRA GUPTA | March 11, 2025 4:56 PM
an image

रनिया.

मरचा-रनिया-सिमडेगा-रांची मुख्य सड़क पर मरचा मोड़ के पास विद्युत विभाग की लापरवाही लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है. स्थानीय दिलीप चौधरी के मकान के सामने बांस के सहारे 11 हजार वोल्ट की विद्युत तार को लटकाया गया है. जिससे कभी भी दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. यह स्थानीय ग्रामीण और राहगीरों के लिए परेशानी के कारण बन सकता है. यह स्थिति पिछले एक वर्ष से बनी हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि फरवरी महीने में बड़े और ओवरलोड वाहनों के विद्युत तार से सट जाने से तीन बार विद्युत तार टूट कर जमीन पर गिर चुका है. इससे बड़ा हादसा होते-होते बचा है. ग्रामीणों ने बांस को हटाकर जल्द-से-जल्द विद्युत पोल लगाने की मांग की है. इस संबंध में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता आनंद कुमार ने कहा कि जल्द ही इसे ठीक कर लिया जायेगा.
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version