बढ़ती गर्मी के साथ पूर्णिया में चरमरा गयी बिजली की आपूर्ति

पूर्णिया. जिले में इन दिनों तापमान में वृद्धि जारी है. चिलचिलाती धूप व गर्मी से लोग बेहाल होने लगे हैं. बढ़ती गर्मी के बीच शहर में बिजली आपूर्ति व्यवस्था की

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 6:18 PM
an image

पूर्णिया. जिले में इन दिनों तापमान में वृद्धि जारी है. चिलचिलाती धूप व गर्मी से लोग बेहाल होने लगे हैं. बढ़ती गर्मी के बीच शहर में बिजली आपूर्ति व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने लगी है. जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. शहर में पिछले दो-तीन दिनों से अनियमित विद्युत आपूर्ति से उपभोक्ता परेशान हैं. उपभोक्ताओं में इसको लेकर नाराजगी बढ़ती जा रही है. विद्युत आपूर्ति का हाल यह है कि बिजली कब आती है और कब चली जाती है पता नहीं चलता है. शहरवासियों की शिकायत है कि सुबह से लेकर देर रात तक बिजली की लुका छिपी लगातार जारी है. कभी घंटों बिजली गुल रहती है तो कभी ट्रिपिंग का दौर तेज हो जाता है. हालांकि बिजली कंपनी दावा करती आ रही है कि शहर में निर्वाध रूप से बिजली आपूर्ति हो रही है. लेकिन हकीकत कुछ ओर ही है. शहर में कभी-कभी तो 24 घंटे में तकरीबन 3 से 4 घंटे तक बिजली गुल रह जाती है. बिजली उपभोक्ता तब परेशान हो जाते हैं जब रात के 12 बजे से लेकर सुबह 5 बजे के बीच बार-बार बिजली गुल हो जाती है. जिससे उपभोक्ताओं को भारी परेशानी से जूझना पड़ रहा है. शहर के गुलाबबाग, सन्हौली चौक के आस-पास के मोहल्ले, कोर्ट स्टेशन जेपीनगर, जेल चौक, हाउसिंग कॉलोनी, मधुबनी बाजार क्षेत्र के कई मोहल्ले सहित ऐसे कई क्षेत्र में सुबह, दोपहर शाम व रात में किसी भी समय बिजली गुल हो जाती है. विभागीय अधिकारी लोड सिडिग की बात कह पल्ला झाड़ लेते हैं. बिजली गुल होने से रात में लोग चैन से सो नहीं पा रहे हैं. वहीं पानी की भी किल्लत हो जा रही है. बिजली नहीं रहने से मोटर बंद ही रहती है. जिससे पानी की किल्लत हो जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version