Begusarai Prabhat : कांवर झील से पानी निकालने के लिए जदयू नेता ने जल संसाधन मंत्री को लिखा पत्र

बेगूसराय. जिला अंतर्गत कांवर झील से पानी निकलवाने के संबंध में जदयू के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष चितरंजन प्रसाद सिंह ने जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी को पत्र प्रेषित किया है.

By ALOK KUMAR | August 3, 2025 8:57 PM
an image

बेगूसराय. जिला अंतर्गत कांवर झील से पानी निकलवाने के संबंध में जदयू के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष चितरंजन प्रसाद सिंह ने जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी को पत्र प्रेषित किया है. इस संबंध में उन्होंने बताया कि हरसाइन पुल के नजदीक चेक डैम बनाने की प्रक्रिया शुरू की गयी है. इससे उत्पन्न होने वाली समस्या से पक्षी बिहार के लिये लगभग 6,500 एकड़ जमीन अतिरिक्त जमीन जल पल्लवित हो जायेगा. इतना ही नहीं मंझौल गांव के वास के आसपास कृषि योग्य भूमि भी जलमग्न हो जायेगी. उन्होंने कहा कि हरसाइन पुल से बगरस तक बने कच्चे नाले जिससे पानी निकलने की व्यवस्था है, वह पूरी तरह से जाम हो गया है. चेक डैम के साथ ही कच्चे नाले गाद की सफाई करायी जाय, जिससे कि पानी निकाला जा सके.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version