बेलनोउतं पर दिघलबैंक दुर्गा मंदिर से निकाली गयी शोभायात्रा

दिघलबैंक. शारदीय नवरात्र के छठवें दिन बुधवार को प्रखंड के कई मंदिरों में मां दुर्गा की प्रतिमा वेदी पर स्थापित की गयी. वही दिघलबैंक दुर्गा मंदिर कमीटी द्वारा बुधवार को

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2024 8:47 PM
an image

दिघलबैंक. शारदीय नवरात्र के छठवें दिन बुधवार को प्रखंड के कई मंदिरों में मां दुर्गा की प्रतिमा वेदी पर स्थापित की गयी. वही दिघलबैंक दुर्गा मंदिर कमीटी द्वारा बुधवार को बेलनोउतं किया गया.बेलनोउतं के लिए दुर्गा मंदिर कमिटी द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाला गया.ढ़ोल नगाड़ो के धुन पर श्रद्धालु माता रानी की जय करो पर झूमते,नाचते,गाते बेलनोउतं स्थान पहुँचे.जहाँ बेल के पेड़ की पूजा अर्चना की गई. नेपाल से आये पंडित गोपाल ठाकुर ने पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना किया गया.उसके के बाद श्रद्धालु पुनः नाचते गाते मंदिर लौट आये. इसी के साथ प्रखंड के सभी प्रतिमा के पट आज से खोल दिये जाएंगे.इसके साथ ही मां दुर्गा की प्रतिमा को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगेगी. अधिकांश महिलाएं अपने बच्चों की लंबी उम्र के लिए पूजा व उपवास की.दिघलबैंक दुर्गा मंदिर में मां की स्थाय मूर्ति हैं जहाँ पूजा में वैदिक मंत्र,आरती एवं मईया के जय कारो से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया गया है.इस यात्रा में नेपाल से आये पंडित गोपाल ठाकुर,मंदिर पंडित शरोज झा,समाज सेवी गौड़ी साह,चंदन साह,कार्तिक कुमार,विजय कुमार,भोला कुमार,सहित सैकड़ों महिला श्रद्धालु साथ थे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version