Bettiah : सिकटा . पुलिस ने 49 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ चार शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के बेहरी गांव निवासी राजेश कुमार, अरुण कुमार, नीरज कुमार और और राहुल कुमार के रूप में की गई है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि दो बाइक से शराब के तस्कर भारी मात्रा में शराब की खेप लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाले हैं. सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने संभावित जगह की घेराबंदी कर दी. इसी बीच पड़ोसी देश नेपाल की तरफ से दो बाइक तेजी से आते देख पुलिस के जवान सक्रिय हो गए. इसी बीच बाइक सवार शराब तस्करों ने पुलिस के गाड़ी को देखकर बाइक मोडकर भागने लगे, तब तक बाइक फिसल गया और गिर गये. जैसे ही वे गिर गए, पुलिस के जवानों ने दोनों बाइक पर सवार चारों लोगों की तलाशी लिया तो उन लोगों के पास से शराब बरामद किया गया. मामले में पुलिस ने चारों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के बीच प्राथमिक की दर्ज कर चारों को जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष रोशन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि चारों शराब की खेप लेकर नेपाल की तरफ से आ रहे थे. जिनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर चारों को जेल भेज दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें