Bettiah : बौद्ध बरवा के लोगों ने श्रमदान से बना डाली पौने दो किमी लंबी और दस फीट चौड़ी सड़क

--सड़क निर्माण के मुद्दे को लेकर गत लोस चुनाव में यहां के लोगों ने किया था वोट का वहिष्कार --समस्या का समाधान नहीं होने पर एकजुट ग्रामीणों ने चौपाल

By MADHUKAR MISHRA | May 11, 2025 5:05 PM
an image

–सड़क निर्माण के मुद्दे को लेकर गत लोस चुनाव में यहां के लोगों ने किया था वोट का वहिष्कार –समस्या का समाधान नहीं होने पर एकजुट ग्रामीणों ने चौपाल लगाकर ले लिया सड़क निर्माण का निर्णय Bettiah : मैनाटांड़ . विगत कई वर्षों से सड़क की जर्जरता झेल रहे बष्ठा पंचायत के बौद्ध बरवा के लोगों ने बगल के गांव रमपुरवा के लोगों से भूमि को मांगकर उस पर श्रमदान कर और आर्थिक सहयोग से पौने दो किलोमीटर लंबा सड़क का निर्माण कर डाला. उल्लेखनीय है कि बौद बरवा गांव के लोगों को मुख्य सड़क पर जाने के लिए उत्तर से पीपरपाती गांव के रास्ते से अथवा दक्षिण में बष्ठा का रास्ता पकड़ना पड़ता है, लेकिन बष्ठा से बौद्ध बरवा गांव जाने वाली सड़क दशकों से जर्जर और खास्ता हालत में है. उक्त सड़क जर्जरता की हद पार कर चुका है. उल्लेखनीय है कि विगत लोक सभा क्षेत्र के चुनाव के समय बौद्ध बरवा के लोगों ने चुनाव का वहिष्कार कर दिया था. प्रशासनिक अधिकारियों के लाख मान-मन्नोवल के बाद लोगों ने वोट नहीं दिया. उसके बाद अबतक उक्त सड़क को नहीं बनाया गया, जो परेशानी और दुर्घटना का सबब बना हुआ है. ऐसे में उक्त गांव के महानंद यादव, हरिनारायण प्रसाद, उपेंद्र प्रसाद, अशोक प्रसाद, संजय प्रसाद, अभिनंदन प्रसाद, सचिन कुमार, महिबुल आजम, घनश्याम यादव सहित कईयों ने बताया कि हमलोगो के गांव से जो मुख्य रास्ता बष्ठा से होकर जाती है, वह काफी जर्जर हो चुकी थी. उसके निर्माण के लिए जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों के पास गुहार लगायी गयी. सासंद के चुनाव में वोट भी नहीं दिया गया, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि इससे कोई फायदा नहीं हुआ. इस समस्या से निजात पाने के लिए हम ग्रामीणों ने सोचा कि क्यों न हमी लोग कुछ युक्ति निकाले. गांव में एक दिन चौपाल लगा कर निर्णय लिया गया कि गांव से पूरब बेलवाडीह माई स्थान सड़क तक अपने चलने लायक सड़क बनाया जाय. इस पर राजी हो कर बगल के गांव के रमपुरवा के लोगों और जिनका जमीन उस सड़क निर्माण में पड़ता है, उनसे बात की गयी. बातचीत पर रामपुरवा के परशुराम पांडेय, रामबाबू पटेल, सूर्यकांत प्रसाद, महेंद्र यादव, अमीरीलाल प्रसाद, अर्जुन पटेल , प्रहलाद दास सहित पचीस व्यक्तियों ने अपनी जमीन के दोनों तरफ पांच-पांच फीट जमीन देने पर राजी हो गये. उसके बाद गांव में चंदा एकत्रित कर ट्रैक्टर ट्रेलर से मिट्टी भर जाना लगा. सड़क निर्माण की खुशी में लोगों ने कुदाल से श्रमदान भी किया. जिसकी बदौलत पौने दो किलोमीटर लंबा और दस फीट चौड़ा सड़क बनाकर तैयार हो गया है. यह नव निर्मित सड़क बौद्ध बरवा गांव को मैनाटांड़ से सीधे जोड़ रहा है. अब इस नव निर्मित सड़क पर सोलिंग और पीसीसी की दरकार है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version