Bettiah : बीपीएससी से चयनित शिक्षक शिक्षिकाओं के वेतन वृद्धि व देय भत्ते की डिटेल पोर्टल पर किए जाएंगे अपडेट

विभिन्न जिलों में इसमें एकरुपता नहीं पाए जाने को लेकर पूरा आंकड़ा एचआरएमएस अपलोड करने का आदेश, Bettiah : बेतिया . सरकारी विद्यालयों में कार्यरत वैसे शिक्षक-शिक्षिका, जो बिहार लोक

By MADHUKAR MISHRA | May 11, 2025 5:23 PM
an image

विभिन्न जिलों में इसमें एकरुपता नहीं पाए जाने को लेकर पूरा आंकड़ा एचआरएमएस अपलोड करने का आदेश, Bettiah : बेतिया . सरकारी विद्यालयों में कार्यरत वैसे शिक्षक-शिक्षिका, जो बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की अध्यापक नियुक्ति परीक्षा से नियुक्त हुए हैं, उनका मकान किराया भत्ता, वार्षिक वेतन वृद्धि एवं अन्य भत्ते एचआरएमएस पोर्टल पर अपडेट होंगे. इसके लिए शिक्षा विभाग ने बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी को पत्र भेजा है. जारी पत्र में कहा गया है कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा नियुक्त विद्यालय अध्यापकों के मकान किराया भत्ता, वार्षिक वेतन वृद्धि एवं अन्य भत्ते एचआरएमएस पोर्टल पर अपडेट करने का आग्रह किया गया था, लेकिन अभी भी वे एचआरएमएस पोर्टल पर जिला में ऑप्शन दिख नहीं रहा है. इसके मद्देनजर बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा नियुक्त विद्यालय अध्यापकों के मकान किराया भत्ता, वार्षिक वेतन वृद्धि एवं अन्य भत्ते एचआरएमएस पोर्टल पर अपडेट करते हुए इसकी सूचना मांगी गई है.साथ ही कहा गया है कि शिक्षकों के भत्ते आदि का भुगतान हेतु संबंधित पोर्टल पर सूचना अग्रसारित किया जाना चाहिए.बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग की अध्यापक नियुक्ति परीक्षा से नियुक्त शिक्षकों का भत्ता आदि अपडेट नहीं होने की लगातार शिकायतें शिक्षा विभाग को प्राप्त हो रही हैं.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version