Bettiah : बेतिया . फेसबुक के फेंक आईडी से लगातार बेतिया नगर परिषद के पूर्व उपसभापति सह भाजपा नेता कुमार गौरव उर्फ रिंकी गुप्ता के चरित्र हनन की कोशिश की जा रही है. उन्हें बदनाम करने की कोशिश हो रही है. मामले में भाजपा नेता ने एसपी डा. शौर्य सुमन से शिकायत किया है. साइबर क्राइम पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराया है. एसपी को दिए आवेदन में नगर के वार्ड 14 निवासी भाजपा नेता रिंकी गुप्ता ने बताया है कि वे 10 वर्षों तक वार्ड पार्षद रहे हैं. उपसभापति के पद पर भी कार्य किए हैं. वार्ड पार्षद के पद पर रहते हुए हाल ही में उनके मां का निधन हुआ है. इधर कुछ दिनों से अमित श्री के नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर उनको बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. 20 वर्षों के राजनीतिक कैरियर पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है. भाजपा नेता ने कहा है कि उनके मां के निधन के बाद वार्ड में पार्षद पद के लिए मध्यावधि चुनाव होने वाला है. इस चुनाव के कारण उनके प्रतिद्वंदी एक षड्यंत्र के तहत फेसबुक पर अमित श्री के नाम से फर्जी आईडी बनाकर उनके करियर को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं. मामले में उन्होंने आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई का अनुरोध किया है. बता दे कि कुछ दिनों पूर्व जदयू नेता सह टेंट व्यवसायी आलमगीर अशरफ व वार्ड 25 के पार्षद रूही सिंह ने एसपी को आवेदन दिया था. जिसमें फेसबुक के फेक आईडी के माध्यम से उनकी व्यवसायिक, सामाजिक एवं राजनीतिक छवि को खराब करने की नीयत से अश्लील टिप्पणी करने का आरोप लगाया था.
संबंधित खबर
और खबरें