Bettiah : वीटीआर के 8 वन प्रक्षेत्रों में 100 से अधिक बनाए गए है कच्चे व पक्के वाटर होल, वन्यजीवों की बुझ रही प्यास

Bettiah : हरनाटांड़. भीषण गर्मी में पशु-पक्षी और जंगली वन्यजीव प्यास बुझाने के लिए पानी की तलाश में परेशान हो जाते हैं और पानी के लिए भटकते रहते हैं. इसको

By ISRAEL ANSARI | May 11, 2025 5:08 PM
an image

Bettiah : हरनाटांड़.

वाटर होल पर बढ़ी सुरक्षा

वीटीआर अन्य जल स्रोत

वीटीआर के जंगल में 100 से अधिक वाटर होल और सौसर बनाए गए हैं. जिनमें टैंकरों से पानी भरा जाता है. इसके अलावा, 158 प्राकृतिक और 12 महीने वाले जल स्रोत भी हैं. वीटीआर में 50 से अधिक सोलर पैनल स्थापित किए गए हैं, जो जंगलों में अलग-अलग स्थानों पर पानी एकत्र करते हैं. इनकी देखरेख के लिए वन कर्मचारी भी तैनात किए गए हैं. जंगलों में घास के मैदानों में पानी के गड्ढों को भरने के लिए सौर ऊर्जा से चलने वाले पंपों का उपयोग किया जाता है. करीब एक दर्जन सोलर पैनल सिस्टम से वाटर होल तैयार किए जा रहे हैं. जहां पर खुद से ही वाटर होल में पानी भरता रहेगा.

बोले वन संरक्षक

इस बाबत वीटीआर के वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक डॉ. नेशामणी के. ने बताया कि वन प्रक्षेत्रों के जंगल में वाटर होल पर वन्यजीव आ रहे तथा प्यास बुझा भी रहे हैं. वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए गश्ती दलों की जिम्मेदारी बढ़ा दी गयी है. वन विभाग का प्रयास है कि वन्यजीवों को पर्याप्त पानी वनों में ही मिल जाए. वन्यजीव बाहरी क्षेत्रों में पानी की तलाश में न जाएं. बताते चलें कि इस समय जल स्त्रोतों के पास बड़ी संख्या में वन्यजीव नजर आने लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version