Bettiha : वीटीआर से भटककर बगहा शहर में पहुंचा जंगली भालू

Bettiha : भालू को देख खेतों में काम कर रहे किसान मजदूर पगडंडी पकड़ बचाई जान Bettiha : महिला थाना के समीप खेत में विचरण कर रहा था

By ISRAEL ANSARI | May 11, 2025 4:30 PM
an image

Bettiha : भालू को देख खेतों में काम कर रहे किसान मजदूर पगडंडी पकड़ बचाई जान

Bettiha : महिला थाना के समीप खेत में विचरण कर रहा था जंगली भालू

Bettiha : बगहा/हरनाटांड़.

वीटीआर के जंगल भटका भालू रविवार की अहले सुबह करीब 8:30 बजे बगहा दो शहर के रिहायशी क्षेत्र होते हुए जीएमएचपी कॉलेज के नजदीक जा पहुंचा. इधर भालू को देखते ही किसान व लोगों में भगदड़ मच गयी. लोग चिल्लाने लगे कि भागों रे भागों भालू आ गया. लोगों की चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग सतर्क हो गये तथा कई लोग भागने लगे. भालू खेत से दौड़ते हुए बगहा-सेमरा मुख्य पथ को पार कर महिला व एससी-एसटी थाना के सामने जा पहुंचा. यहां भी भालू के चहलकदमी से आस पास के खेतों में काम कर रहे किसान व लोगों में हड़कंप मच गया और लोग भयभीत होकर खेतों के पगडंडियों के रास्ते शोर मचाते भागते दिखे. जिस दौरान स्थानीय थाना के पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मी किसान व मजदूरों को भागते देख उनसे पूछताछ करने लगे कि तभी मुख्य सड़क को पार करते भालू थाना के चहारदीवारी से गुजर समीप के गन्ना खेत में शरण लेने पहुंचा. जिसे देख एससी-एसटी थानाध्यक्ष शिव शंकर प्रसाद ने जंगली भालू के देखे जाने की सूचना बगहा व मदनपुर वन प्रक्षेत्र कार्यालय को दी. सूचना को गंभीरता से लेते हुए बगहा वन प्रक्षेत्र अधिकारी सुनील कुमार व मदनपुर वन प्रक्षेत्र अधिकारी नसीम अंसारी के नेतृत्व में वन कर्मियों की टीम घटनास्थल पर पहुंचे जहां. जहां भालू के हर गतिविधि को जांच पड़ताल किया जा रहा है.

भालू के हर गतिविधि पर रखी जा रही है नजर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version