ट्रेनों की बेवजह देरी को रोकने व यात्रियों की सुविधा के लिए अभियान तेज
जंक्शन पर ऑपरेशन “समय पालन ” के तहत रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) लगातार सख्ती बरत रहा है. बीते डेढ़ वर्षों में, बिना उचित कारण के चेन खींचने के आरोप में 430 लोगों को हिरासत में लिया गया है. यह अभियान ट्रेनों की बेवजह देरी को रोकने और यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है. आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि वर्ष 2024 में 328 लोगों के खिलाफ चेन पुलिंग के मामले में कार्रवाई की गयी थी. वहीं, मौजूदा वर्ष में अब तक (जुलाई) 102 लोगों को इसी आरोप में हिरासत में लिया जा चुका है. आरपीएफ की टीम विभिन्न रेलखंडों में ऐसे मामलों पर कड़ी निगरानी रख रही है. चेन खींचने के कारण ट्रेनों के संचालन में अक्सर बाधा आती है. इससे यात्रियों को परेशानी होती है और रेलवे को भी नुकसान उठाना पड़ता है. आरपीएफ का यह अभियान यह सुनिश्चित करने के लिए है कि ट्रेनें समय पर चलें और यात्रियों को बेवजह की देरी का सामना न करना पड़े.
इसीआर में 15 दिनों में 612 लोग पकड़ाये
पूर्व मध्य रेल (इसीआर) ने ऑपरेशन समय पालन व ऑपरेशन महिला सुरक्षा के तहत बड़ी कार्रवाई की है. 15 जून से 30 जून तक का आंकड़ा जारी किया गया है, जिसके तहत बिना उचित कारण के चेन पुलिंग करने वाले 612 लोगों को हिरासत में लिया गया. इनमें सर्वाधिक 327 लोग दानापुर मंडल से पकड़े गये. वहीं समस्तीपुर मंडल में 136, सोनपुर मंडल में 64, पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 40 व धनबाद मंडल में 45 लोगों को हिरासत में लिया गया. इन सभी पर रेल अधिनियम की धारा 141 के तहत कार्रवाई की गयी है. साथ ही इसी अवधि में, महिला डिब्बों में यात्रा करने वाले 1,176 पुरुष यात्रियों को भी हिरासत में लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
चारों और पानी ही पानी, लोगों की बढ़ गयी परेशानी
Bokaro News : क्यूसी टूल्स व टेक्नीक्स से कार्य दक्षता व प्रक्रियाओं की समग्र गुणवत्ता में होगा सुधार
Deoghar news : शिवलोक क्षेत्र में मेला देखने आये बिहार के श्रद्धालु की बाइक चोरी
Deoghar news : श्रावणी मेले में ड्यूटी पर आये जमशेदपुर के पुलिस जवान की मौत