Bhagalpur news बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया उपकारा का निरीक्षण

बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पटना उच्च न्यायालय से आये अधिवक्ताओं की टीम ने मंगलवार को नवगछिया उपकारा का निरीक्षण किया. निरीक्षण दल में अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी नवगछिया सह विधिक

By JITENDRA TOMAR | April 17, 2025 1:03 AM
an image

बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पटना उच्च न्यायालय से आये अधिवक्ताओं की टीम ने मंगलवार को नवगछिया उपकारा का निरीक्षण किया. निरीक्षण दल में अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी नवगछिया सह विधिक सेवा समिति के सचिव अभिषेक कुमार, पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता दीपक कुमार, महेश प्रसाद, सुशील कुमार सिंह तथा अशोक कुमार झा शामिल थे. मौके पर नवगछिया के जेल अधिवक्ता रजनीश कुमार सिंह, सुमित कुमार डिडवानिया, वंदना कुमारी मौजूद थी. सुप्रीम कोर्ट लीगल सर्विस कमेटी के निर्देश पर जेल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अधिवक्ताओं ने उपकारा में बंद उन सजायाफ्ता कैदियों से मुलाकात की, जो निचली अदालत से सजा पाये हैं, लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर होने से उच्च न्यायालय अथवा सर्वोच्च न्यायालय में अपील करने की स्थिति में नहीं हैं. अधिवक्ताओं ने ऐसे कैदियों की समस्याएं गंभीरता से सुनी और उन्हें विधिक सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया.

न्याय से कोई वंचित न रहे, यही लक्ष्य :

पांच सजायाफ्ता कैदियों से की गयी मुलाकात :

निरीक्षण में टीम ने नवगछिया उपकारा में बंद पांच सजायाफ्ता कैदियों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की. इनमें से कुछ कैदी पहले ही उच्च न्यायालय में अपील कर रहे हैं, जबकि कुछ ने आर्थिक कठिनाइयों से अभी तक अपील दाखिल नहीं की है. टीम ने ऐसे सभी कैदियों के मामले को संज्ञान लिया और उन्हें आवश्यक विधिक सहायता उपलब्ध कराने की प्रक्रिया प्रारंभ की.

फल की दुकान से बाइक की चोरी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version