बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पटना उच्च न्यायालय से आये अधिवक्ताओं की टीम ने मंगलवार को नवगछिया उपकारा का निरीक्षण किया. निरीक्षण दल में अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी नवगछिया सह विधिक सेवा समिति के सचिव अभिषेक कुमार, पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता दीपक कुमार, महेश प्रसाद, सुशील कुमार सिंह तथा अशोक कुमार झा शामिल थे. मौके पर नवगछिया के जेल अधिवक्ता रजनीश कुमार सिंह, सुमित कुमार डिडवानिया, वंदना कुमारी मौजूद थी. सुप्रीम कोर्ट लीगल सर्विस कमेटी के निर्देश पर जेल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अधिवक्ताओं ने उपकारा में बंद उन सजायाफ्ता कैदियों से मुलाकात की, जो निचली अदालत से सजा पाये हैं, लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर होने से उच्च न्यायालय अथवा सर्वोच्च न्यायालय में अपील करने की स्थिति में नहीं हैं. अधिवक्ताओं ने ऐसे कैदियों की समस्याएं गंभीरता से सुनी और उन्हें विधिक सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया.
संबंधित खबर
और खबरें