Bhagalpur news महारुद्र यज्ञ को लेकर निकाली गयी कलश शोभायात्रा
शाहकुंड भुलनी पंचायत के महारथचक गांव में महारुद्र यज्ञ को लेकर कुंवारी कन्याओं व महिलाओं ने भव्य कलश शोभायात्रा निकाली. यज्ञ स्थल से कलश शोभा निकल कर चकनारायणपुर, मीरचीनवा नारायणपुर,
By JITENDRA TOMAR | April 18, 2025 12:14 AM
शाहकुंड भुलनी पंचायत के महारथचक गांव में महारुद्र यज्ञ को लेकर कुंवारी कन्याओं व महिलाओं ने भव्य कलश शोभायात्रा निकाली. यज्ञ स्थल से कलश शोभा निकल कर चकनारायणपुर, मीरचीनवा नारायणपुर, रतनगंज का भ्रमण कर यज्ञ स्थल पहुंची. शोभायात्रा में भक्तों के जयकारे से भक्ति का माहौल रहा. यज्ञ 27 अप्रैल तक होगा. यज्ञ को सफल बनाने में अध्यक्ष बबलू यादव सचिव सुभाष यादव, कोषाध्यक्ष सुभाष चंद्र झा, संचालक सदानंद राय सहित ग्रामीण जुटे हैं. शाहकुंड पूर्वी जिप प्रतिनिधि बबलू मोदी ने कलश शोभायात्रा में साथ चल रहे थे.
महायज्ञ शांति समृद्धि और लोक कल्याण के लिए आवश्यक : ललन
शाहकुंड भुलनी पंचायत के महारथचक गांव में रुद्र महायज्ञ का बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सह सुलतानगंज विधानसभा से महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी ललन कुमार ने जायजा ले लोगों से मुलाकात की. ललन कुमार ने कहा कि महायज्ञ हिंदू धर्म में वैदिक अनुष्ठान है, जो भगवान शिव के रुद्र रूप की पूजा और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए किया जाता है. यज्ञ का मुख्य उद्देश्य वैश्विक शांति, समृद्धि और लोक कल्याण के लिए आवश्यक है. यज्ञ भक्तों की मनोकामनाओं की पूर्ति और भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने के लिए किया जाता है.
नगर पंचायत अकबरनगर का बनेगा प्रशासनिक भवन, राशि स्वीकृत
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है