Bhagalpur news पहली बारिश में ही सड़क पर जलजमाव से जनजीवन अस्त-व्यस्त

कहलगांव प्रखंड के किसनदासपुर पंचायत में पहली ही बारिश में सड़क पर जलजमाव ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. समुचित जल निकासी नहीं होने व जल जमाव से स्कूली

By JITENDRA TOMAR | April 21, 2025 12:16 AM
an image

कहलगांव प्रखंड के किसनदासपुर पंचायत में पहली ही बारिश में सड़क पर जलजमाव ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. समुचित जल निकासी नहीं होने व जल जमाव से स्कूली बच्चों के लिए परेशानी खड़ी हो गयी है. वर्षा के बाद सड़क किनारे नाला नहीं रहने से पानी सड़कों पर बह रहा है. लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. जलजमाव से स्कूली छात्रों के साथ ही आमलोगों को भी परेशानी हो रही है. किसनदासपुर पंचायत के ग्रामीण कौशल जायसवाल, रनवीर तांती, शंभू यादव, अवनीश सिंह, विभाष जायसवाल, मुन्ना जायसवाल ने बताया कि यह रास्ता दियारा क्षेत्र पीरपैंती के साथ मवि किसनदासपुर, काली मंदिर व आसपास के कई गांवों को जोड़ती है. ग्रामीणों ने बताया कि यहां जलजमाव होने से पानी में लगे ट्रांसफार्मर में पानी से कभी भी करंट घटना होने की संभावना है. ग्रामीणों ने बताया कि हमलोगों ने कई बार इसको लेकर पूर्व में भी प्रखंड के सभी अधिकारी को इसके बारे में बता दिये हैं. ग्रामीणों ने बिजली विभाग के एसडीओ व अन्य अधिकारी को भी सूचना दे दी है, लेकिन किसी अधिकारी ने अबतक कोई उचित कार्रवाई नहीं की है. अधिकारियों की लापरवाही से कभी भी बड़ी घटना घटित हो सकती है, जिसकी सारी जिम्मेदारी बिजली विभाग व अन्य पदाधिकारियों की होगी. बीडीओ कहलगांव राजीव रंजन ने बताया कि जल जमाव कि स्थित की स्थलीय जांच कर जलनिकासी करायी जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version