फरक्का. पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद सुकांत मजूमदार मुर्शिदाबाद जिला के शमशेरगंज जहानाबाद के पिता-पुत्र हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मिले. राज्य सरकार की परिस्थिति एवं हालात देखकर राज्य में तुरंत राष्ट्रपति शासन बहाल करने मांग की. उन्होंने शमशेरगंज की घटना को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा नजरअंदाज करना बताया. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में उन्हें यहां आना चाहिए. उन्होंने पुलिस प्रशासन की असफलता पर दुख प्रकट किया. ऐसी स्थिति को देखकर राज्य में राष्ट्रपति शासन की मांग की. पीड़ित परिवारों को हाल-चाल जानने के बाद उन्होंने पूरे मामले की जानकारी गृह मंत्रालय को देने की बात कही.
संबंधित खबर
और खबरें