Bokaro News : दो बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, तीन की हालत गंभीर
चंदनकियारी, चंदनकियारी-बरमसिया मुख्य सड़क पर बरमसिया ओपी क्षेत्र अंतर्गत उरांवडीह के समीप सोमवार की देर रात को दो बाइक की सीधी टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, वहीं
By ANAND KUMAR UPADHYAY | May 19, 2025 10:58 PM
चंदनकियारी, चंदनकियारी-बरमसिया मुख्य सड़क पर बरमसिया ओपी क्षेत्र अंतर्गत उरांवडीह के समीप सोमवार की देर रात को दो बाइक की सीधी टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, वहीं अन्य तीन की हालत गंभीर है. सभी घायलों को चंदनकियारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने रेफर कर दिया.
आसनसोल जमगड़िया निवासी था मृतक देवेंद्र सिंह
जानकारी के अनुसार मृतक पश्चिम बंगाल स्थित आसनसोल जमगड़िया निवासी गुरुराज सिंह का 53 वर्षीय पुत्र देवेंद्र सिंह है. वहीं घायलों में बरमसिया ओपी क्षेत्र के नूतनडीह गांव निवासी पंचानंद प्रमाणिक के 40 वर्षीय पुत्र समीर प्रामाणिक, चंदनकियारी थाना क्षेत्र के राहड़ गोड़ा निवासी अलूबुद्दीन अंसारी का 25 वर्षीय पुत्र इम्तियाज अंसारी व इसी गांव के खलील अंसारी का 25 वर्षीय पुत्र साहेब अंसारी है. इम्तियाज अंसारी व शोएब अंसारी एक बाइक से चंदनकियारी से अपने गांव राहरगोड़ा जा रहे थे. वही विपरीत दिशा से अन्य एक बाइक से समीर प्रामाणिक व गांव के दामाद देवेंद्र नाथ सिंह चंदनकियारी की तरफ आ रहे थे. तभी उरांवडीह गांव के समीप बाइकों की सीधी टक्कर हो गयी. मृतक चार दिन पहले ही अपने ससुराल नूतनडीह आया था.
हादसे में घायल युवक ने तोड़ा दम
बोकारो, पिंड्राजोड़ा थाना क्षेत्र के काशीझरिया संथालडीह के बीच अज्ञात वाहन की चपेट में आने से जख्मी हुए रोहित रजवार (22 वर्ष) की इलाज के दौरान सोमवार को सदर अस्पताल में मौत हो गयी. मृतक अलकुशा निवासी सुरेश रजवार का पुत्र है. जो रविवार रात 10 बजे दो मित्रों के साथ पिंड्राजोरा से अपने घर लौट रहा था. इस क्रम में अज्ञात वाहन की चपेट में गंभीर रूप से जख्मी हो गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है