Bokaro News : कालूबथान ओपी क्षेत्र के सुसुनलिया के खारापाथर के दामोदर नदी घाट से गुरुवार देर शाम एक तैरता हुआ शव पाया गया. सूचना पाकर बोकारो जिला अंतर्गत जरीडीह के तांतरी निवासी मृतक के भाई अरविंद मिश्रा एवं भतीजा अर्पित आदर्श मिश्रा पहुंचे. स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को लेकर परिजन कालूबथान ओपी ले आये. पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद एसएनएमएमसीएच भेज दिया. मृतक के भाई अरविंद मिश्रा ने बताया कि 14 जुलाई को शंकर के साथ परिवार में ही बकझक हो गई थी. इसी के कारण भाई घर से गुस्से में निकल गया. देर रात तक घर नहीं लौटने पर 15 जुलाई को जरीडीह थाना में गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया. गुरुवार को बलियापुर के घड़बड़ के मुखिया द्वारा जानकारी मिली कि एक शव नदी में तैरता हुआ पंचेत की और जा रहा है. ओपी प्रभारी नीतेश मिश्रा ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें