Bokaro News : गवाई नहर का एक हिस्सा टूटा, विभाग ने करायी मरम्मत

Bokaro News : पिंड्राजोरा. चास प्रखंड अंतर्गत बाबूडीह पंचायत के माचानटांड़ के समीप गवाई बराज परियोजना की बांयी नहर का एक हिस्सा कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के

By MANOJ KUMAR | August 2, 2025 12:45 AM
an image

Bokaro News : पिंड्राजोरा. चास प्रखंड अंतर्गत बाबूडीह पंचायत के माचानटांड़ के समीप गवाई बराज परियोजना की बांयी नहर का एक हिस्सा कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण शुक्रवार को टूट गयी, जिससे किसानों की खेतों में पानी भर गया. इस कटाव से प्रभावित किसान लियाकत अंसारी, परवेज अंसारी, सहरूद्दीन, मनीरूद्दीन, सैरून बीबी ने कहा कि हमारी खेतों में नगर का पानी घुस जाने से काफी हद तक खेतों में लगी फसल बर्बाद हो जायेगी. सूचना पर पहुंचे जेएलकेएम के केन्द्रीय महासचिव सह नेता अर्जुन रजवार ने टूटी हुई नहर का जायजा लिया. वहीं जैसे ही नहर टूटने की खबर विभाग को मिली, विभाग के अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए जेसीबी मंगवा कर नहर की मरम्मत करा दी. विभाग के जेई ने बताया की बारिश के कारण नहर एक जगह क्षतिग्रस्त हुआ था, जिसकी मरम्मत करायी जा रही है. जेसीबी से मिट्टी डाल दी गयी है. जल्द ही ढलाई भी करा दी जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version