बोकारो, जिला परिषद सभागार में नव चयनित सेविका-सहायिकाओं का दो दिवसीय उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को संपन्न हो गया. उपायुक्त विजया जाधव ने कहा कि प्रशिक्षण सत्र में जो बातें बतायी- सिखायी गयी हैं, उसका प्रतिबिंब संबंधित आंगनबाड़ी केंद्रों में दिखना चाहिए. तब ही आयोजन का उद्देश्य पूरा होगा. पूरे पोषक क्षेत्र को परिवार मानते हुए कार्य-दायित्व का ईमानदारी से निर्वहन करना है. ससमय आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन करना है. इस दौरान उपायुक्त ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली सेविका- सहायिकाओं के मूल्यांकन कार्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली नावाडीह परियोजना की प्रीति कुमारी, दूसरे स्थान के लिए चंदनकियारी परियोजना की जयंती कुमारी व तृतीय स्थान के लिए चास ग्रामीण परियोजना के आरती सिंह को सम्मानित किया. वहीं, सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र सौंपा.
संबंधित खबर
और खबरें