Bokaro News : ईमानदारी से करें दायित्व का निर्वहन : उपायुक्त

बोकारो, जिला परिषद सभागार में नव चयनित सेविका-सहायिकाओं का दो दिवसीय उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को संपन्न हो गया. उपायुक्त विजया जाधव ने कहा कि प्रशिक्षण सत्र में जो

By ANAND KUMAR UPADHYAY | May 23, 2025 10:38 PM
an image

बोकारो, जिला परिषद सभागार में नव चयनित सेविका-सहायिकाओं का दो दिवसीय उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को संपन्न हो गया. उपायुक्त विजया जाधव ने कहा कि प्रशिक्षण सत्र में जो बातें बतायी- सिखायी गयी हैं, उसका प्रतिबिंब संबंधित आंगनबाड़ी केंद्रों में दिखना चाहिए. तब ही आयोजन का उद्देश्य पूरा होगा. पूरे पोषक क्षेत्र को परिवार मानते हुए कार्य-दायित्व का ईमानदारी से निर्वहन करना है. ससमय आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन करना है. इस दौरान उपायुक्त ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली सेविका- सहायिकाओं के मूल्यांकन कार्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली नावाडीह परियोजना की प्रीति कुमारी, दूसरे स्थान के लिए चंदनकियारी परियोजना की जयंती कुमारी व तृतीय स्थान के लिए चास ग्रामीण परियोजना के आरती सिंह को सम्मानित किया. वहीं, सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र सौंपा.

बाल विवाह मुक्त भारत की दिलाया संकल्प

दी गयीं कई जानकारियां

ये थे मौजूद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version