Bokaro News : जयंती पर याद किये गये स्वामी सहजानंद सरस्वती

चास, स्वामी सहजानंद सरस्वती की 137वीं जयंती बुधवार को स्वामी सहजानंद सरस्वती सेवा समाज चास शाखा के तत्वावधान में बुधवार को एसएस कॉलेज के प्रांगण में मनायी गयी. स्वामी सहजानंद

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 11:32 PM

चास, स्वामी सहजानंद सरस्वती की 137वीं जयंती बुधवार को स्वामी सहजानंद सरस्वती सेवा समाज चास शाखा के तत्वावधान में बुधवार को एसएस कॉलेज के प्रांगण में मनायी गयी. स्वामी सहजानंद सरस्वती के मूर्ति स्थल पर पूजन आराधना व हवन आरती की गयी.

समाज सुधारक के रूप में स्वामी जी आज हम सब के लिए पथ प्रदर्शक

महाविद्यालय के पूर्व सचिव सह समाजसेवी भागीरथ शर्मा ने कहा कि स्वामी जी ने अपना जीवन समाज और शिक्षा के नाम समर्पित किया थे. स्वामी जी जीवन पर्यंत अपने उद्देश्यों को लेकर पूरे भारत में भ्रमण कर स्वतंत्रता संग्राम में अग्रणी भूमिका निभाई. समाज सुधारक के रूप में स्वामी जी आज हम सब के लिए पथ प्रदर्शक है.

ये थे मौजूद

मौके पर सेवा समाज के अध्यक्ष अरुण शर्मा, समाज के वरिष्ठ संरक्षक भागीरथ शर्मा, महाविद्यालय के प्राचार्य विपिन कुमार,पूर्व प्राचार्य डॉ गुनाराम माहथा, डॉ विजय कुमार, राकेश कुमार मधु, सुबोध कुमार सिंह, अभय कुमार मुन्ना, सुनील सिंह, शैलेंद्र सिंह, अजीत ठाकुर, राजू राय, प्रोफेसर सत्यवान झा, प्रोफेसर नवीन कुमार, प्रोफेसर नेपाल महतो, प्रोफेसर एनके हरि, प्रोफेसर नेपाल महतो, शंकर प्रसाद महथा, नंदकिशोर सिंह चौधरी, अमरनाथ झा, सुनील चक्रवर्ती, परमेश्वर शर्मा, नवल शर्मा, डॉ ज्ञान प्रकाश, डॉ विजय कुमार, प्रोफेसर मुरारी सिंह, निरंजन कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article